इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2017-इन्दौर
पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा पूर्व में फरियादी जगदीश पिता रामचन्द्र बडोदिया
द्वारा की गई शिकायत की जांच पर से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना पर आईआईटी मुम्बई
की फर्जी डिग्री बनाने एवं माननीय सर्वोच्य न्यायालय दिल्ली के कूटरचित निर्णय
आदेश बनाकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का भांडा फौड़ कर गिरोह के सरगना अखिलेश पिता
गणेश मालवीय निवासी अल्कापुरी इंदौर के साथ उसके दो साथी नौशाद पिता इस्माईल खान
निवासी मदीना नगर इंदौर तथा शफाकत हुसैन पिता ताहीर अली निवासी सैफी नगर इंदौर को
गिरप्तार किया गया था जबकि इस गैंग का चौथा साथी फैसल पिता मोहम्मद मसूद अंसारी
निवासी 109 स्कीम नम्बर-94
आईडीए कालोनी इंदौर फरार चल रहा था। उक्त फरार आरोपी को भी क्राइम ब्रांच की टीम
ने पकड़कर गिरप्तार किया गया है।
उक्त गैंग ने धोखाधड़ी पूर्वक फरियादी जगदीश
पिता रामचन्द्र बडोदिया के खाते से इस आरोपी फैसल पिता मोहम्मद मसूद अंसारी के
खाते मे साढे नौ लाख रूपये की राशि
डलवाकर निकाल ली थी। पुलिस द्वारा उक्त राशि भी आरोपी फैसल मंसूरी से बरामद कर ली
है। आरोपी फैसल मंसूरी से क्राइम ब्रांच की टीम व्दारा पूछताछ की जाकर यह पता किया
जा रहा है कि इस गैंग ने ओर भी किसी को इस प्रकार से धोखाधड़ी का शिकार तो नहीं
बनाया है।
No comments:
Post a Comment