Wednesday, January 24, 2018

किसानों को सायबर अपराधों एवं ऑनलाइन ठगी से बचाने के उद्‌देश्य से, एडीजी इन्दौर द्वारा ली गयी ज़ोन के मंडी अधिकारियों की बैठक


इन्दौर-दिनांक 24जनवरी 2018-किसानों को डिजिटल तकनीक से भुगतान करने तथा ऑनलाइन सायबर अपराधों एवं आर्थिक अपराधों से बचाने के उद्‌देश्य से, किसान कनेक्ट योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु, अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री अजय शर्मा की अध्यक्षता में, आज दिनांंक 24.01.18 को कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इन्दौर, जोऩ के सभी जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुराहनपुर के पुलिस अधीक्षकगण, सायबर सेल इंदौर जोन पुलिस अधीक्षक,अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) जिला इन्दौर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन के साथ ही, ज़ोन के सभी जिलों के मण्डी सचिव एवं सायबर नोडल थानों के प्रभारी सम्मिलित हुए। 
               बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए, एडीजी श्री अजय शर्मा द्वारा बताया गया कि, किसानों के साथ ऑनलाइन ठगी व उनके साथ आर्थिक अपराध के घटित होने की सूचनाएं मिलती रहती है। ऐसे अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों के लिये किसान आसान शिकार होते है, क्योकिं वे डिजिटल तकनीक आदि के ज्यादा जानकार नही होते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मंडी अधिकारियों के साथ मिलकर किसानों को सायबर अपराधों से बचने के लिये किसान कनेक्ट योजना के तहत जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को सायबर अपराधों व ऑनलाइन ठगी जैसे- किसान क्रेडिट व एटीएम कार्ड के उपयोग, इंटरनेट बैंकिंग, वित्तीय लेनदेन के समय फ्रॉड आदि से बचने के लिए ध्यान रखने वाली जानकारियां दी गयी साथ ही सभी मंडी अधिकारियों को बताया गया कि, मंडियों में किसान द्वारा व्यापारियों से लेनदेन करते समय एक ही मोबाइल नं को रजिस्टर्ड करावें, किसानों की आर्थिक जानकारी सार्वजनिक न हो तथा सायबर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, किसानों के लिए समय समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। 
           उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए, सायबर सेल इन्दौर ज़ोन के पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा योजना की रूपरेखा एवं उद्‌देश्य के प्रभावी क्रियान्वयन के सबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी।





No comments:

Post a Comment