Wednesday, January 24, 2018

अवैध माद्‌क पदार्थों के खिलाफ इंदौर पुलिस द्वारा जारी अभियान के अंतर्गत गांजा बेंचने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 जनवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे मादक पदार्थो की गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं इनका नशा करने वालो आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु, विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
                क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाणगंगा क्षेत्र में  वृन्दावन कॉलोनी की ओर से रेल्वे क्रॉसिंग की तरफ गांजा लेकर कहीं सप्लाई देने के लिये जा रहा है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना गाणगंगा के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अगरबत्ती कम्पलेक्स के पास रेल्वे क्रॉसिंग की तरफ से आते हुए  बाणगंगा थाना क्षेत्र से एकव्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अजय पिता दुर्गा प्रसाद तिवारी उम्र 32 साल निवासी वृन्दावन कॉलोनी का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध गाँजा बरामद किया गया।

पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी अपने वृन्दावन कॉलोनी स्थित घर से अवैध रूप से गांजा रखकर गांजे की पुडियां बनाकर 100-100 रुपये मे बेंचता था। आरोपी अजय तिवारी के विरूध्द थाना बाणगंगा में एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। आरोपी अजय से पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि वह यह माद्‌क पदार्थ कहां से लाता है। आरोपी द्वारा अवैध माद्‌क पदार्थ बेचकर युवा पीड़ी को नशे की लत में डालकर और नशा करके शहर में अपराध घटित करने वालो पर, इन्दौर पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से अंकुश लगेगा । आरोपी से पूछताछ पर बडे पैमाने पर अवैध माद्‌क पदार्थ बेंचने वालो का खुलाशा होने की संभावना है, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


No comments:

Post a Comment