Friday, August 3, 2018

दस हजार रुपये का इनामी व फरार बदमाश, पुलिस थाना आज़ाद नगर की गिरफ्त में।




इंदौर -दिनांक 02 अगस्त 2018- शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध प्रकरणों के फरार व इनामी   आरोपियों की पतारसी कर उनकी  गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिए गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आज़ाद नगर की टीम द्वारा प्रकरण में फरार एक दस हजार के इनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
     पुलिस थाना आज़ाद नगर पर फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 05.06.18 को आरोपी पिंटू उर्फ रामतिरन पिता रामबदन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी 84 सी गली न 16 मयूर नगर मूसाखेड़ी और अन्य  के विरुद्ध अपराध क्र 220/18 धारा 452, 427, 323, 294 ,506,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। जिसमे पुलिस द्वारा तीन आरोपियो की गिरफ्तारी की जा चुकी थी व आरोपी पिंटू घटना दिनांक से फरार था तथा आरोपी पिंटू के विरुद्ध फरियादी की रिपोर्ट पर एक अन्य प्रकरण अपराध क्र 222/18 धारा 376 भादवि का पंजीबध्द किया गया था, जिसमे भी आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक  द्वारा दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे पुलिस थाना आजाद नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 02.08.18 को मयूर नगर से गिरफ्तार किया गया है। जिसे 03.08.18 को न्यायालय में पेश किया जावेगा।
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आज़ाद नगर श्री दिलीप पूरी, उनि कृष्णा राठौर, आर रविन्द्र, चंदन, पंकज, प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment