v आरोपीगण महंगे व नए वाहनों को बनाते थे अपना निशाना, इनके कब्जे से चोरी किये गये 04 दो पहिया वाहन बरामद।
v इंदौर के अलावा उज्जैन तथा देवास में भी वाहन चोरी की वारदातों को दिया था आरोपियों ने अंजाम।
इन्दौर-दिनांक 02
अगस्त 2018- शहर में वाहन चोरी के
अपराधों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, इनसें पूर्व में
चोरी गये वाहनों कों बरामद करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक (मुखयालय), श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक
क्राईम ब्रांच, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्राईम ब्रांच की पुलिस
टीम को इस दिशा में कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
क्राईम ब्रांच इंदौर की पुलिस टीम को
वाहन चोरों की पतारसी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गांधीनगर
क्षेत्र में कुछ लडके आये दिन बदल-बदल कर दो पहिया वाहनों से घूमते हैं जिनकी कुछ
गतिविधियां संदिग्ध हैं। उक्त सूचना की तस्दीक करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की
टीम द्वारा गांधीनगर क्षेत्र में सतत् निगरानी रखना शुरू किया गया जिसके
परिणामस्वरूप प्राप्त सूचना सही पायी गई तथा संदिग्ध लड़कों 1- आकाश पिता गोवर्धन
कटारिया उम्र 24 साल निवासी बक्षीबाग नार्थ कमाठीपुरा इंदौर 2- रितिक कुमार धुलधौये पिता राजेन्द्र कुमार धुलधौये जाटव उम्र 18 साल निवासी सिलकान
सिटी इंदौर 3- शाहरुख उर्फ राजा पिता मुकीम खान निवासी रामगंज जिंसी इंदौर व दो
नाबालिग किशोरों सहित कुल पांच संदेहियों को, थाना क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम
द्वारा थाना गांधीनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सुपर कॉरीडोर
कलाली के पास व बोहरा कालोनी शमशान के पास से मय वाहनों के पकड़ा गया। संदिग्धों से
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उन्होंनें एक बुलेट गाड़ी (सिल्वर कलर की) व एक्टिवा वाहन
जिला देवास से चुराई थी। इसके अलावा एक, दो पहिया वाहन बजाज विक्रांत वरूची
मार्ग फ्रींगज उज्जैन से तथा एक एक्टिवा वाहन एम.जी. रोड थाना क्षेत्र, इंदौर से चोरी की
थी। सभी आरोपियों को वाहन चोरी के जुर्म में हिरासत में लिया जाकर अग्रिम
कार्यवाही हेतू पुलिस थाना गांधीनगर के सुपुर्द किया गया है।
उपरोक्त सभी आरोपीगण इंदौर के ही रहने
वाले है। पुलिस पूछताछ पर आरोपी आकाश कटारिया ने बताया कि वह मछली बेचने का काम
करता है। आरोपी आकाश ने 7-8 महीने पहले अपनी प्रेमिका से प्रेम विवाह किया था तब से वह अपने
परिवार से अलग रह रहा है। शादी के बाद रुपयों की जरुरत बढ़ जाने पर आरोपी नें दो
पहिया वाहन चोरी करना शुरू कर दिया था। आरोपी शाहरुख ने बताया कि वह रामगंज जिंसी
में रहता है वही पास में उसका गैरेज है, आरोपी मेकेनिक का काम करता है नई नई
गाड़ियों से घूमने तथा दोस्तों के सामने रौब जमाने की नियत से आरोपी अपने शौंक के
लिये वाहन चोरी करता था, चोरी के वाहनों से अपने दोस्तों के सामने आरोपी रहीसी का रौब जमाता
था। आरोपी ऋतिक धुलधौये ने बताया कि उसके पिताजी फर्नीचर का काम करते है जबकि
आरोपी स्वयं कन्सलटेंसी चलाता है तथा पढ़ाई करता है आरोपी ऋतिक ने भी अपने शौंक
पूरे करने के उद्देश्य से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। अन्य दो नाबालिग
किशोर आरोपी भी, वाहन चोरी की वारदातों को, रुपयों की जरुरत होने पर चुराने लगे
थे। आरोपियों से उपरोक्त चारों दो पहिया वाहनों को थाना गांधीनगर के सिलसिला
क्रमांक क्रमशः 7/18, 8/18, 9/18,
10/18, धारा 41, 102, 379 द.प्र.स. में जप्त
किये गये हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में
पूछताछ की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment