इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
01 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 60 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
45 आरोपियों, इस प्रकार कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09 आदतन व 18
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 09 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती,
15 गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को 01 गैर जमानती, 15
गिरफ्तारी एवं 52 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुए/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त को 14.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीसन होटल के पीछे वाली गली पान की दुकान की गुमटी के
सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें, ग्राम खेडी
सीहोर तहसील मंहु इन्दौर निवासी गुड्डु उर्फ रफीक पिता सदीर शाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 490 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियेंगयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01
अगस्त को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की
जुनी चाल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
राकेश
पिता महेश कौशल, रोहन पिता गोविंद कुशवाह, विशाल
पिता प्रेमसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01
अगस्त को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया
बादशाह इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील
पिता राधेश्याम, प्रकाश पिता आत्माराम, धर्मेंद्र पिता
राधेश्याम, जितेंद्र पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को 20.40 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गवली पलासिया के पास बडी ग्वालटोलीइन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 228 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी महिम
पिता रामचंद्र बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत
की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01
अगस्त 2018 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर पटेल
नगर खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 8 बडी शिवबाग
कालोनी खजराना इंदौर निवासी गडा पिता नेहरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01
अगस्त 2018 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
देवश्री कालोनी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36
देवश्री कालोनी इंदौर निवासी हरि पिता देवीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिली सुचना
के आधार पर पिथुमपर तिराहा राऊ इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
बजरंग
पुरा थाना बेटमा इंदौर निवासी रामू पिता प्रहलाद पंवार कोपकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 4000 रूपयें कीमत की 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक
स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, आशीष पिता राधेश्याम गुर्जर, अरूण
पिता कमलेश लोवंशी, आशीष पिता कमलेश लोवंशी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को 01.45
बजें, कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
235
शिवनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी मोनु उर्फ लोकेश पिता किशोर सिंह
को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01
अगस्त 2018 को इलेक्ट्रानिक्स काम्पलेक्स के पास सुखलिया और आई टी आई चौराहा
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, रेडीमेड
काम्पलेक्स के पास इन्दौर निवासी संतोष पिता जयरूद्र और ग्राम बागवानी धामनोद
निवासी अनिल पिता रमेश सिगार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार
जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
10 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 10 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
11 गिरफ्तारी एवं 43 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 02 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को 02 गैर जमानती, 11
गिरफ्तारी एवं 43 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त को 18.20 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमुर्ति नगर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों से लिप्त मिलें,
मनीष
पिता श्यामाराव काले, बबलू उर्फ राजेंश पिता रामचंद्र राटिया,
अजयसिंह
पिता शिवसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2400 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार
कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी
हैं।
अवैध शराब सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कलदिनांक 01 अगस्त 2018 को 12.35 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, खजुर वालें बाबा की दरगाह के पास ई
सेक्टर इंदौर निवासी शाहरूख पिता इकबाल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक
01 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर बीजलपुर और चमार
मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महादेव नगर
इंदौर निवासी लक्ष्मी पिता रामराव गज्जें और चमार मोहल्ला इन्दौर निवासी साधना
पिता देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त
2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पासीपुरा रोड
पुलिया किनारें झाडियों के पास मंहु इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
13
श्रद्धा पैलेस सिमरोल रोड मंहू इन्दौर निवासी सचिन पिता सुनिल शर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अगस्त 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 अगस्त 2018 को 12.10 बजें,
सिरपुर
तालाब दवालशाह दरगाह के सामनें धार रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 114 ए प्रजापत नगर सुदामा नगर इन्दौर निवासी अंतरसिंह पिता रतनसिंह
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment