Friday, August 3, 2018

अबोध बालिका के साथ किये गये वीभत्स अपराध में, त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले, डीआईजी इन्दौर व उनकी टीम हुई माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित



इन्दौर- 03 अगस्त 2018- बच्चों व महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने व इन अपराधों के अन्वेषण व अनुसंधान में उच्च स्तरीय व त्वरित कार्यवाही कर, इनमें संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की दिशा में कार्य करते हुए, जिला इन्दौर के पुलिस थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत राजवाड़ा पर अबोध बालिका के साथ हुए, जघन्य एवं घृणित अपराध में प्रकरण की उच्च स्तर की विवेचना कर, अपराधी को रिकार्ड समय में फांसी की सजा दिलवाने मे अहम भूमिका निभाने वाली इन्दौर पुलिस टीम के मुखिया उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र सहित उक्त टीम के सदस्यों को आज दिनांक 03.08.18 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।

                पुलिस थाना सराफा जिला इन्दौर के अप. क्रं. 50/18, जिसमें आरोपी द्वारा एक अबोध बालिका के साथ दुष्कृत्य कर, उसकी हत्या कर एक जघन्य व घृणित अपराध को अंजाम देकर, घटना स्थल से फरार हो गया था। उक्त वीभत्स घटना को अंत्यत गंभीरता से लेकर, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा एक विशेष टीम को लगाकर, तत्काल प्रकरण के आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्त में लिया व उक्त घृणित कृत्य कर मानवता को शर्मसार करने वाले, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिये निर्देशित किया गया। इन्दौर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एक टीम भावना के साथ तत्परता व वैज्ञानिक सोच के साथ प्रकरण के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की उच्च स्तर की विवेचना कर, अपराधी को रिकार्ड समय में फांसी की सजा दिलवाने मे अहम भूमिका निभायी।
                उक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम के मुखिया श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर सहित टीम के सदस्यों- डॉ. बाबूलाल मंडलोई, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, सीन ऑफ क्राईम जिला इन्दौर, श्री हरीश मोटवानी, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुर, जिला इन्दौर, श्री शिवपाल सिंह कुशवाह, निरीक्षक थाना प्रभारी भंवरकुआं जिला इन्दौर,  श्री मो. अकरम शेख, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला इन्दौर, श्री रविराजसिंह बैस, सहायक उप निरीक्षक थाना भंवरकुआं जिला इन्दौर, श्री प्रतीक शर्मा, उप निरीक्षक थाना रावजी बाजार इन्दौर, आरक्षक जवाहर सिंह थाना एमजी रोड़ इन्दौर तथा आरक्षक बलराम थाना सराफा इन्दौर को आज भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह द्वारा इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध नियत्रंण की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए, उक्त अपराध में की गयी उच्च स्तर की त्वरित कार्यवाही के लिये, पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया।




No comments:

Post a Comment