इन्दौर-
03 अगस्त 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा थानों के विभिन्न
प्रकरणों में फरार अपराधियों व वारंटियों की धरपकड़ के लिये विशेष प्रयास कर, प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(पश्चिम) इन्दौर जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों व
वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के दौरान, पुलिस
थाना जूनी इन्दौर द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालकर, पुलिस
आरक्षक पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने के चिन्हित प्रकरण में, एक
वर्ष से फरार आरोपी सुरेश यादव धारदार छुरे के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु
नगर पुलिस अधीक्षक परिक्षेत्र जूनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा के मार्गदर्शन में
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा विशेष अभियान चलाने के लिये थाना प्रभारी श्री
देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी
कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कुखयात आदतन
अपराधी सुरेश पिता रामनारायण यादव निवासी लालबाग लाईन इन्दौर को पकड़ा गया। उक्त
बदमाश के विरुद्ध चोरी, लूट, अवैध
वसूली करने, मारपीट आदि जैसे विभिन्न प्रकार कुल 10
अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के व्दारा वर्ष 2013 में कानून व्यवस्था ड्यूटी के
दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर पुलिस आरक्षक पर धारदार हथियार से
प्राणघातक हमला किया था जिस पर से आरोपी के विरूद्ध थाना जूनी इन्दौर पर चिन्हित
प्रकरण अपराध क्र. 109/13 धारा 307,353,332 भादवि व धारा 25 आर्म्स एक्ट का
पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय
पेश किया गया था, जो पिछले एक वर्ष से मान. न्यायालय की
कार्यवाही में उपस्थित न होकर फरार चल रहा था। जिसे आज दिनांक 03.08.18 को मुखबिर सूचना के
आधार पर घेराबंदी कर धारदार छुरे सहित पकडा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थानाप्रभारी जूनी इन्दौर श्री देवेन्द्र कुमार, उनि.
एस.एल. भंवर, तथा आरक्षक राजू सिंह व नीरज की
सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment