Friday, August 3, 2018

पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षकों ने बचाई एक नवयुवक की जान



इंदौर- 03 अगस्त 2018-  पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 02.03.18 को रात्रि में लगभग 10 बजे इलाका गश्त में निकले हुए पुलिस थाना हीरा नगर के आरक्षक 3588 मनोज पटेल और 3381रेवाशंकर को बीट भ्रमण के दौरान उनकी नजर  एमआर-१० ब्रिज के पास रेल पटरियों के पास खड़े एक नवयुवक पर पड़ी, तो उन्होंने  शंका होने पर उसके पास जाकर उक्त युवक को विश्वास में लेकर बात की, तो उस युवक ने अपना नाम राहुल यादव निवासी गौरी नगर बताते हुए बताया कि अपना अच्छा कैरियर न बन पाने जैसी बातों से निराश होकर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, वह आत्महत्या करने के इरादे से एमआर-१० ब्रिज के पास रेल पटरियों के पास पहुंच कर रेल का इंतजार कर रहा था और अपनी जीवनलीला खत्म कर लेने के इरादे से ही घर से आना बताया।उक्त युवक चूहा मार दवा भी साथ मे लिए था। दोनो पुलिस आरक्षकों ने युवक के नकारात्मक विचारों से उसे उबारकर उसे उचित समझाइश दी व थाना लेकर आये। जहाँ युवक के परिजनों को बुलाकर उनके पुत्र को उन्हें सुपुर्द किया गया और उसका ध्यान रखने का कहा गया। युवक राहुल के परिजनों ने पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए, पुलिस के प्रति  कृतज्ञता प्रकट की व कहा कि आज पुलिस के कारण ही उनका बच्चा जीवित है औऱ सुरक्षित उन्हें वापस मिला है।



No comments:

Post a Comment