Wednesday, July 8, 2020

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे जुंए के अड्डे का भंडाफोड़


·
·         29 आरोपियों को पुलिस थाना बेटमा ने पकड़ा

इंदौर- दिनांक 08 जुलाई 2020 - पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर श्री विवेक शर्मा तथा उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा अवैध गतिविधियों यथा शराब, सट्टा-जुंआ व आदतन अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए |
 दिनांक 7-7- 2020 को थाना बेटमा क्षेत्र के ढाबा, रेस्टोरेंट व संदिग्ध स्थानों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट का संचालक परसराम श्रीवास्तव अपने रेस्टोरेंट के ऊपर बने हॉल में रुपया पैसों से हार-जीत का दांव लगवा कर नाल काटकर ताश पत्तों से जुंआ खिला रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शर्मा द्वारा एक टीम गठित कर मां अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट पर दबिश दी, जिसमें कुल 29 आरोपी पकड़े गए व एक आरोपी परशुराम मौके से फरार हो गया । मौके से कुल 89,390/-  रुपए जप्त किए गये ।
 पूछताछ में यह जानकारी मिली की परशुराम उर्फ पर्शिया थाना चंदन नगर इंदौर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है जिसके ऊपर हत्या लूट जैसे संगीन अपराध पंजीबद्ध है । सभी जुंआरी इंदौर के रहने वाले हैं जिनसे रेस्टोरेंट का संचालक परसराम अवैध रूप से नाल काटकर जुंआ खिला रहा था | उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना बेटमा पर अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया  है |
        
       उक्त कार्यवाही में उत्कृष्ट स्तर का आसूचना संकलन कर सफलता अर्जित करने में थाना प्रभारी बेटमा निरीक्षक श्री संजय शर्मा, उप निरी. बिहारी सांवले, सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक 2418 मुकेश नागर, प्रधान आरक्षक 36 जगदीश भावर, प्रधान आरक्षक330 रंजीत परमार, प्रधान आरक्षक 2866अरविंद सिंह, आरक्षक 2924राजेश पटेल, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आरक्षक 3000 ज्ञानेंद्र सिंह, आरक्षक 3785 कमलेश बौद्ध व आरक्षक 486 नरेंद्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है |

No comments:

Post a Comment