Sunday, July 26, 2015

हवाला की शंका में 09 लाख 96 हजार रूपये जप्त

इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2015- कल दिनांक 25 जुलाई 2015 को शाम के समय, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम इंदौर के सामने लक्ष्मी मोटर्स के पास हवाला के लेन-देन की सूचना प्राप्त होने पर, थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री डी.एस. बघेल एवं महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा पुलिस बल के साथ लक्ष्मी मोटर्स के पास पहुॅचकर एक अज्ञात महिला लक्ष्मी मोटर्स से एक थेला लेकर आते हुये दिखाई दी। महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम मेघना पाण्डे बताया तथाबैग में 09 लाख 96 हजार रूपये पाये गये। श्रीमती मेघना पाण्डे से उक्त रूपयों के विषय में पूछने पर उसने उक्त रूपये लक्ष्मी मोटर्स के मालिक श्री अंकुश पाहूजा के होना बताया तथा उक्त रूपयें श्री अंकुश पाहूजा द्वारा उसे देना बताया। जब श्री अंकुश पाहूजा से उक्त रूपयों के बारे में पूछा गया तो उन्होने उक्त रूपये अपने होने से इन्कार किया एवं उक्त रूपयो से अपना कोई संबंध होना नही बताया। अतः उक्त राशि को संदिग्ध मानते हुये पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा वैधानिक रूप से जप्त किया गया है।

          श्रीमती मेघना पाण्डे से जप्त उक्त रूपयों के संबंध में पूछतांछ कर कथन महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा लिये गये है एवं लक्ष्मी मोटर्स के मालिक श्री अंकुश पाहूजा के कथन थाना प्रभारी संयोगितागंज द्वारा लिये गये। श्री अंकुश पाहूजा के कथन मे उक्त राशि के विषय में अपना कोई संबंध होना नही बताया जाकर उक्त राद्गिा से उनका कोई लेना देना नही है ऐंसा बताया गया। इस प्रकार उक्त राशि को संदिग्ध मानते हुये पुलिस थाना संयोगितगंज द्वारा आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है। उक्त संदिग्ध राशि के विषय में पुलिस थाना संयोगितगंज द्वारा आयकर विभाग एवं अन्यसंबंधित विभागों को लिखित में सूचना भेजी जा रही है।

No comments:

Post a Comment