Tuesday, May 15, 2018

ट्रक को चोरी करने वाला आरोपी, चोरी के ट्रक सहित पुलिस थाना तेजाजीनगर गिरफ्त में।




इन्दौर- दिनांक 15 मई 2018- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा चोरी, नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी वारदातों पर अंकुश लगानें व इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुर्व जोन-3 श्री डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री संध्या राय के द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती को दिशा निर्देश दियें गयें।
पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 09.05.2018 को फरियादी हमीद पिता मुबीन के द्वारा अपने ट्रक क्रमांक RJ 27/GC 3738 चोरी जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना तेजाजी नगर पर अपराध क्रमांक 182/2018 धारा 379 भादवि का दर्ज किया जाकर विवेंचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा खातेगांव, देवास आदि क्षैत्र में कंजर गिरोह द्वारा ट्रक चोरी किये संभावना को देखते हुवे अपनें मुखबिर तंत्रको सक्रिय कर जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.05.2018 को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुवे जय अम्बे ढाबा , सिमरोल के पास खंडवा रोड इंदौर से आरोपी नवाब पिता रमजान खान उम्र 28 साल निवासी कोयला मोहल्ला वार्ड नं 05 मंडी गेट के सामने खातेगांव थाना खातेगांव जिला देवास को उक्त चोरी गया ट्रक क्रमांक RJ 27/GC 3738 के साथ पकडा गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह ट्रक को कंजर गिरोह धानीघाटी जिला देवास सुपुर्द करने जा रहा था। आरोपी ने बताया कि परिवार में आर्थिक तंगी के कारण पैसों के लालच में कंजर गिरोह के कहने पर ट्रक चोरी किया था। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण सदर में आरोपी से कंजर गिरोह के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
 उक्त कार्यवाही मे वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री गिरीश कवरेती, सउनि दशऱथ मण्डलोई, प्र.आर 2675 रामप्रकाश , आर.1072 संदीप ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितीन की सराहनीय भुमिका रही ।




No comments:

Post a Comment