Sunday, October 11, 2020

★ *डकैती की योजना बनाते हुये गैंग क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़ी।*



★ *थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर, गिरोह को दबोचा, 04 आरोपी गिरफ्तार, 01 अंधेरे का फायदा उठाकर भागा तलाश जारी।*


★ *गाड़ी अड्डा ट्रांसपोर्ट नगर में लूटने की नियत से एकत्रित हुये थे आरोपी।*


★ *आरोपियों से 13 मोबाईल फोन सहित एक रिवाल्वर, लोहे का फालिया व डण्डे भी बरामद।*


*इंदौर-दिनांक 11 अक्टूबर 2020* पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों में पतासाजी करने व आसूचना संकलन के माध्यम से वारदातों पर अंकुश पाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रान्च श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीम को समुचित निर्देश जारी किए गए थे 


दिनांक 11.10.2020 क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना रावजी बाजार क्षेत्र में कब्रिस्तान के पीछे वाली गली मसानिया रोड के पास अस्त्र शस्त्र लेकर कहीं बड़ी वारदात करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के मुताबिक क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये उपरोक्त पते लुनियापुरा के पीछे कब्रिस्तान क्षेत्र में घेराबंदी की तो 05 लड़के सामान्य कद काठी के आपस में गाड़र अड्डा वालों के यहां लूट करेने की तथा रैकी में ज्ञात जानकारी की चर्चा कर रहे थे तथा पाया कि वह लोग रात में वारदात कर माल मश्रूका बांटकर भाग जाने वाले थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने 04 आरोपियों को डकैती की योजना बनाते हुये पकड़ा तथा अंधेरे का फायदा उठाकर 01 आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। जोकि 04 आरोपी मौके से गिरफ्तार किये गये उनके नाम *1. रोहित उर्फ बिट्टू पिता रतन सिंह सिंगारे उम्र 18 वर्ष निवासी जबरन कॉलोनी मरीमाता बगीचा इंदौर, 2. राजू उर्फ चां पिता मुकेश खीचीं उम्र 25 वर्ष निवासी  जबरन कॉलोनी मरीमाता इंदौर, 3. राजू गौड़ पिता मोहनलाल गौड़ उम्र 25 वर्ष निवासी आलापुरा  इंदौर, 4. गोपाला उर्फ करन जाधव पिता रवि जाधव उम्र 21 वर्ष निवासी पागनीस पागा  इंदौर* है तथा जो आरोपी मौके से भागने में सफल रहा उसका नाम रोहित भाटिया निवासी चन्द्रभागा है। 


पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किये जाने वाले औजार 01 रिवाल्वर 06 राउण्ड वाली, 01 हुक, बांस के डण्डे, लोहे का फालिया व 13 मोबाईल फोन बरामद हुये हैं। सभी आरेपियों के विरूद्ध थाना रावलीबाजार इंदौर में अपराध क्रमांक 400/20 धारा 399, 402, भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।





No comments:

Post a Comment