Thursday, December 23, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की अपाचे मोटरसायकल बरामद

 
इन्दौर -दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर महेषचंद जैन ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति जो कि मेकेनिक हैं एक महंगी अपाचे गाडी मे घूम रहा हैं सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक सोमा मलिक व उनकी टीम के आरक्षक सुरेश मिश्रा, सुरेश यादव व जितेन्द्र सिंह परमार द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार घेराबंदी कर एक व्यक्ति को अपाचे गाडी सहित पकडा । उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अरूण पिता नरेश यादव (२२) निवासी स्कीम नं. ७८ एएस-४, ४३ विजयनगर इंदौर का बताया तथा पटवा अभिकरण देवास नाका मे मैकेनिक का काम करना बताया । अपाचे गाडी के संबंध में पूछताछ करने पर पूर्व में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोषिष करते हुये बताया कि यह गाडी उसके एक मित्र जो देवास मे रहता हैं के द्वारा दी गई हैं । मोटरसायकल अपाचे नंबर एमपी-०९/एमबी/५२०३ का पुलिस टीम द्वारा पता लगाने पर गाडी विकास पिता नरेश पाटीदार २२ साल नि० मेन रोड खजराना इंदौर की होना ज्ञात हुआ। विकास पाटीदार से पूछताछ करने पर पता चला कि दिनांक १९.१२.१० को विकास पाटीदार पटवा मोटर अभिकरण देवास नाका में स्कार्पियो गाडी खरीदने गये थे तब अपनी मोटर सायकल पार्किंग मे खडी कर गये थे, वापस आकर देखा तो गाडी पार्किंग स्थान पर नही थी, संभवतः किसी अज्ञात बदमाष द्वारा उक्त गाडी चोरी कर ली गई थी।
        पुलिस द्वारा पकडे गये संदिग्ध अरूण यादव से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पटवा अभिकरण देवास नाका मे मेकेनिक हैं, इसके पूर्व वह आयसर व महेन्द्रा में भी काम कर चुका हैं उसने ही उक्त मोटरसायकल अपाचे नंबर एमपी-०९/एमबी/५२०३ चुराई हैं। उसने बताया कि मैने ही अपने शौक के लिये गाडी चुराई ताकि दोस्तो में अपनी इज्जत बना सकूं । गाडी का नंबर बदलता इससे पूर्व ही पुलिस के हत्थे चड गया। अरूण यादव को थाना लसूडिया पर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपूर्द किया गया है , अरूण यादव द्वारा आयसर, महेन्द्रा इत्यादि कंपनीयो से चोरी गई गाडियो की भी जानकारी ली जा रही हैं जिससे अन्य चोरी के वाहनो की जानकारी मिलने की संभावना हैं।

No comments:

Post a Comment