इन्दौर- दिनांक २३ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १९.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गुड्डा, शाकिर, शरीफ, संजय तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को २१.२० बजे गोकुल सेठ किराना दुकान राजेन्द्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले हीरा पवांर, अर्जुन बंजारा, मुकेष बंजारा तथा निलेष तंवर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १४.०० बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेष मालवीय तथा तोताराम कुर्मी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १६.३० बजे ११९१ बूट गली महूॅ से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही के रहने वाले विजय पिता नंदलाल जाजू (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३३३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई। पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १४.३० बजे कल्याण मील इंदौर सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले १४४ वीणा नगर इंदौर से मनोज पिता महेष प्रसाद तिवारी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ दिसम्बर २०१० को १३.०० बजे कुषवाह नगर सब्जी मंडी इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले ५६/२ सेक्टर बी कुषवाह नगर निवासी महेष पिता हजारीलाल तंवर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment