इन्दौर -दिनांक 23 सितंबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर मे बढ रही नकबजनी की वारदातों को रोकने एवं अपराधियों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भारत ंिसह यादव की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति चोरी के बर्तन बेचने की फिराक में घूम रहे है। मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्तियों को पकडा। जिससे पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम किशोर उर्फ पप्या पिता गौरव हिंगोले नि गोमा की फेल इंदौर एवं दूसरे ने कमलेश उर्फ रामजाने मीणा नि शिवाजी नगर इंदौर का रहना बताया। गहन पूछताछ करने पर दोनों ने सेंट जोसफ स्कूल के सामने पाटनीपुरा स्थित बर्तन की दुकान के गोडाउन से पीतल के बर्तन जिसमें छोटे बडे दीपक, सेवई मशीन वजन करीब 72 किलो कीमत लगभग 50 हजार का चुराना बताया। कडी पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पूर्व में भी थाना तुकोगंज,परदेशीपुरा, एमआईजी एवं आरपीएफ इंदौर में भी चोरी के प्रकरणों में बंद होना बताया है। जहां थानों में आरोपियों के विरूद्ध कई प्रकरणों के वांरट भी है। आरोपी पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के है। आरोपीयों को पकडकर मय मश्रुका के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया। आरोपीयों से अन्य प्रकरण के संबध में भी पूछताछ जारी है जिसमे अन्य घटनाओं के संबध में भी खुलासा होने की संभावना है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक सोमा मलिक टीम के सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर तेज सिंह, आर रमेश योगेश्वर, श्याम पटेल, सुरेश मिश्रा, रणवीर सिह, नरेन्द्र तोमर, भीम ंिसह का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment