इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पी.वी. शुक्ल ने बताया कि कल दिनांक ०८ अक्टूबर २०११ को महू थाना क्षैत्रांतर्गत शांती नगर महूॅ गॉव निवासी धनखेड़ी पति सोमदत्त (२८) हाट मैदान महूॅ से १७.०० बजे जा रही थी तभी भीड़ का फायदा उठाकर उसके गले से दो महिलाओ ने एक सोने की चैन छीनकर भागने लगी। फरियादीया के देख लेने तथा शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से चैन छिनने वाली दोनो महिलाओ को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पुलिस द्वारा उक्त दोनो पकड़ी गयी महिलाओ के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. अनिता पति राजू उम्र (३५) निवासी रेल्वे स्टेषन के पास झोपड़पट्टी देवास तथा २. भावना पति राजू जाति बलाई निवासी सदर बताया। फरियादीया धनखेड़ी की रिपोर्ट पर थाना महूॅ पर अपराध धारा ३९२,३४ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व कर उक्त दोनो महिलाओ को सदर अपराध में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादीया के गले से छिनी गयी सोने की चैन कीमती २५ हजार की बरामद की गई। पुलिस द्वारा उक्त दोनो महिलाओ से पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी अन्य वारदातो के संबंध में पता चलने की संभावना है।
पुलिस द्वारा उक्त दोनो पकड़ी गयी महिलाओ के नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम १. अनिता पति राजू उम्र (३५) निवासी रेल्वे स्टेषन के पास झोपड़पट्टी देवास तथा २. भावना पति राजू जाति बलाई निवासी सदर बताया। फरियादीया धनखेड़ी की रिपोर्ट पर थाना महूॅ पर अपराध धारा ३९२,३४ भादवि के अंतर्गत पंजीबद्व कर उक्त दोनो महिलाओ को सदर अपराध में गिरफ्तार कर इनके कब्जे से फरियादीया के गले से छिनी गयी सोने की चैन कीमती २५ हजार की बरामद की गई। पुलिस द्वारा उक्त दोनो महिलाओ से पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी अन्य वारदातो के संबंध में पता चलने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment