Monday, May 2, 2011

अवैध शराब बेचते हुए ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०२ मई २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घनष्यामदास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गब्बर पिता शंकरराव हटकर (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ हजार ७५० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १४.३० बजे न्यू गौरीनगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सन्नी पिता राजू जतेरिया (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १७.३५ बजे हतुनिया फाटा के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कड़ाड़िया निवासी अखलेष पित सीताराम (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपए कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १३.३० बजे ग्राम धामनोद आंजना से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले हिन्दू पिता हेमजी बागरी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपए कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १७.०० बजे हनुमान चौक हातोद से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले गुरदाखेड़ी निवासी मानसिंह पिता प्रहलाद (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को १५.१० बजे चौपाटी चौराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अमजद पिता अफजल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपए कीमत की ०५ बॉटल देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ मई २०११ को २०.३० बजे नोलाना आमरोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही नोलाना निवासी महेन्द्र पिता शंकरलाल मालवीय (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपए कीमत की १६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment