Monday, December 23, 2019

थाना हीरानगर पुलिस द्वारा एक नाबालिग सहित 02 वाहन चोर को किया गिरफ्तार । आरोपियों के कब्जे से चोरी के 05 दोपहिया वाहन बरामद ।




इंदौर- दिनांक 23 दिसंबर  2019- वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक( पूर्व )श्री  मो.यूसुफ कुरैशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ज़ोन 3 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा कल दि. 22/12/2019 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एम आर 10 चौराहे के पास से दो वाहन चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल लिए हुए पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी ऋषभ पिता जॉर्ज सेमियल  उम्र 20 साल निवासी चुहिया बंगला थाना कैंट जिला सागर वर्तमान पता गोविंद नगर खारच थाना बाणगंगा का निवासी है जिस पर सागर जिले में भी कई अपराध दर्ज हैं तथा वहां का स्थाई वारंटी भी है। एक अन्य आरोपी नाबालिक है जो कि गौरी नगर,इंदौर का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ करने पर उनसे थाना हीरानगर सहित शहर इंदौर के थाना लसूडिया, पलासिया, विजयनगर एवं बाणगंगा क्षेत्र से चोरी की हुई 03 एक्टिवा सहित कुल 05 दोपहिया वाहनों को बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है।     आरोपी ऋषभ एवं नाबालिग बालक को  आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
     उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के  प्रआर सुभाष दादोरिया,आर सौरभ सिंह,आर चेतन, आर ब्रजेश की सराहनीय भूमिका रही है।




No comments:

Post a Comment