इन्दौर-दिनांक
24 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23
दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 दिसंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 119
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
15
आदतन व 40 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 40
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14
गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 147
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23
दिसंबर 2019 को 14 गैर जमानती, 44 गिरफ्तारी एवं 147
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएॅ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 23.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनी देवी ग्राउण्ड से ताश पत्तो
द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, सुनील, बंटी उर्फ देवी
सिंह, चंदन, लच्छीराम लोवंशी, सलमान, सत्यनारायण
तथा रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6880 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 18.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फूलसिंह जमादार की चाल पाटनीपुरा
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 356/5 फूलसिंह जमादार
की चाल पाटनीपुरा इंदोर निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 680
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 18.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे फाटक के पास ग्राम डकाच्या
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, ग्राम डकाच्या निवासी राधेश्याम पिता
अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये
गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआॅं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित,
06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत महूंगाव कांकड़पुरा टावर के पास एवं
कोरी मोहल्ला किशनगंज से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, कांकड़पुरा
महूंगांव निवासी ओमप्रकाश एवं 42 कोरी मोहल्ला किशनगंज इंदौर निवासी
विशाल उर्फ खुन्नर को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 36 हजार रूपये कीमत की 12 पेटी अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 23.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल डुल के पीछे बिचैली मर्दाना
रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 151 संचार नगर
कनाड़िया रोड़ इंदौर निवासी गौरव जादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7960
रूपयें कीमत की अवैध अंगे्रजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 11.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी प्लाजा के पास से अवैध रूप
से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, विनोबा नगर थाना पलासिया इंदौर निवासी
मुकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 320 लाला का बगीचा
अन्नपूर्णा मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें,
320
लाला का बगीचा इंदौर निवासी कुंदन को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 11.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती महल टाॅकिज के पास महूं से
अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, सीबी-10
चंदर मार्ग मोती महल के पीछे महूं निवासी रोशन बिलरवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसंबर 2019 को 23.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान के सामने चंदन
नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/ले जाते हुए मिलें, 392 सी विदुर नगर
इंदौर निवासी अंकित जाट को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment