Tuesday, December 24, 2019

ईलाज के लिये हास्पिटल में आई महिला का बेग चोरी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त में। आरोपी से 50,000 रूपये नगदी व ईलाज के कागजात सहित चुराया गया बेग जप्त




इन्दौर- दिनांक 24 दिसम्बर 2019- पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत मेडिकेयर हाॅस्पिटल में ईलाज करवाने आई फरियादिया अनिता जैन पति शीतल जैन उम्र 46 साल निवासी ग्राम सलसलाई जिला शाजापुर म.प्र.ने थाने पर आकर रिपोर्ट की थी कि मै अपनी बेटी अंजलि जैन का केंसर का ईलाज करवाने के लिये करीबन 4-5 दिन पूर्व आई थी। मेरी बेटी का ईलाज चल रहा है दिनांक 23.12.19 के रात्रि 08.30 बजे वह अपने पति शीतल जैन के साथ मेडिकेयर अस्पताल की केंटीन मे खाना खाने गई थी, खाना खाने के बाद वह अपनी लडकी के वार्ड मे ऊपर चली गई थी कुछ समय बाद उसने अपना मेहरून रंग बेग का नही दिखा तो वह वापस केन्टिन मे गई वहां पर नही दिखा तो सभी जगह तलाश किया, केन्टिन वाले से पूछताछ करने पर उसने भी कोई बेग नही होना बताया। फरियादिया ने बताया कि मेरे बेग मे नगदी 50,000 रूपये तथा लडकी के ईलाज के सभी बिल उसमे रखे थे कोई अज्ञात बदमाश फरियादी का बेग चुराकल ले गया है।
                फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 518/19 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार दिक्षित के निर्देशन में  सउनि आई सी राठौर, आर.465 सतीष, आर.1749 देवेन्द्रसिंह जादौन की टीम गठित कर, अज्ञात बदमाश की पतारसी के लिये लगाया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मेडिकेयर अस्पताल के केंटीन के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए एक व्यक्ति बेग उठाकर ले जाते हुए दिखा। उक्त व्यक्ति के संबंध मे मेडिकेयर हास्पीटल मे मरीजो के रिकार्ड चेक करते, उक्त संदिग्ध की पहचान संजय कुमार पिता मांगीलाल सांखले उम्र 46 साल निवासी 11/22 नेहरू नगर इन्दौर के रूप में हुई, जो अपने बच्चो के ईलाज के लिये आया था। पुलिस द्वारा आरोपी संजय को पकड़कर तलाशी ली गयी तो उसके पास से फरियादिया का चोरी गया बेग जिसमे नगदी 50,000 रूपये तथा ईलाज की पर्चियां को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment