Monday, January 18, 2021

o 70 किलो एम0 डी0 कीमती 70 करोड़ की खेप के साथ पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की संलिप्तता हुई उजागर,

 


o   मामले की छानबीन करते हुये आरोपी वेद प्रकाश व्यास व दिनेश अग्रवाल के खुलासे पर क्राईम ब्रांच इन्दौर ने इन्दौर व मंदसौर के 05 अन्य ड्रग्स पेडलर को दबोचा।

o   गिरोह के तार अब तक इन्दौर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, एवं अन्य राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,से जुड़े।

o   गिरफ्तार आरोपियो ंसे पूछताछ पर एक दर्जन से भी अधिक ड्रग्स पेडलरों के संबंध में मिले सुराग,पतारसी जारी।

o   प्रकरण में अब तक कुल 10 आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की पतासाजी जारी।

 

इन्दौर दिनांक 18 जनवरी 2020 - मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु एसआईटी के गठन के साथ ही क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जिला इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम का गठन कर उसको अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्दंेश जारी किये गये थे।  

 

 

      ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2020 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के कुल 05 ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी तथा 13 लाख नगदी सहित 02 चार पहिया वाहनों को आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया था। गिरफ्तार किये गये आरेापियों के नाम निम्नानुसार थेरू वेदप्रकाष व्यास, अक्षय अग्रवाल, चिमन अग्रवाल, दिनेष अग्रवाल ववेंकटेष आईलहिया है। उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22 एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिसमें आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर उनका साक्ष्य संकलन व पूछताछ हेतु 07 दिवस का पुलिस रिमाण्ड लिया गया था। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक कार्यालय द्वारा क्राईम ब्रांच के अधिकारियों को नामांकित कर विशेष विवेचना दल गठित किया गया है। पुलिस रिमाण्ड में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ हुई जिसमें कुछ अन्य आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ जिनकी ड्रग्स की खपत व तस्करी कराने में संलिप्तता भी पाई गई। ऐसे ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी की गई व अन्य 05 आरोपियों को दिनांक 17.01.2021 को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशूदा -

 

1 - आरोपी मो0 अशफाक खान उर्फ ए.सी. राज पिता अब्दुल कादर खान उम्र 45 साल निवासी म.न. 437 आजाद नगर पुरानी जेल के पीछे (सुर्जीत किराना के पास) थाना आजाद नगर इन्दौर

02 - तबरेज उर्फ गबरु पिता इजाहिद अलीउम्र 38 साल निवासी 69 जूना पीठा बडवाली  चैकी थाना सदर बाजार इन्दौर हाल 100 जूनीपीठा बडवाली चैकी इन्दौर

03- मोहम्मद कासीम पिता अब्दुलबशीर उम्र 31 साल निवासी 26 गफुर खाँ की बजरिया  थाना सदर बाजार इन्दौर                     

04- मोहम्मद सरदार खान पिताहाजीवली मोहम्मद खान उम्र 42 साल निवासी म.न. 42 शहर

    भौईबाडा कांच की मज्जिद केपास थाना सिटी कोतवाली मंदसौर     

05- रईस उद्दीन उर्फ रईस पितासुलतान सलाउद्दीन उम्र 48 साल निवासी भिस्ती मोहल्ला सदरबाजार इन्दौर

 

 

          उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह अपनेसाथी प्रमोद ककनानी निवासी मंदसौर एवं अन्य के साथ पूर्व में बाम्बे में नारकोटिक्स थाने पर वर्ष 2000 में पकडाया था जिसमे उसे 10 साल की सजा हुई थी एवं वर्ष 2013 में जेल से रिहा हुआ है। आरोपी सरदार पर मंदसौर जिले में 05-06 अपराध पंजीबद्ध है जिसमें कुछ मामलों में वह वर्तमान में जमानत पर बाहर है।इसकी करीबी राजस्थान प्रतापगढ़ व म0प्र0 के मंदसौर के ड्रग माफियाआंे से भी होना ज्ञात हुआ है।

 

No comments:

Post a Comment