Monday, January 17, 2011

दो कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १७ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक १७.०१.११ को पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ५९ नार्थतोडा इंदौर निवासी विजय पाल उर्फ विजयकुमार पिता रमेष कुमार (३९) तथा पुलिस थाना चंदननगर क्षेत्रांतर्गत ई सेक्टर नालापार चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर निवासी असलम उर्फ मोटा पिता इलियार खान (३१) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त दोनो कुख्यात बदमाशो को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया गया जिन्हे सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा जायेगा।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ ने बताया कि कुख्यात बदमाश विजय पाल उर्फ विजयकुमार पिता रमेष कुमार (३९) निवासी ५९ नार्थतोडा इंदौर के विरूद्व थाना सेन्ट्रल कोतवाली व शहर के अन्य थानो पर अवैध हथियार, वाहन चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी, गुंडागर्दी आदि जैसे कुल ३९ अपराध पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली राजेष रघुवंषी के निर्देषन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली अषोक रंगषाही तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष विजय पाल उर्फ विजयकुमार को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह ने बताया कि कुख्यात बदमाश असलम उर्फ मोटा पिता इलियार खान (३१) निवासी ई सेक्टर नालापार चंदूवाला रोड चंदननगर इंदौर के विरूद्व थाना चंदननगर तथा शहर के अन्य थानो पर मारपीट, अडीबाजी, अवैध वसूली, छेडछाड, अवैध हथियार, मकान प्लॉट खाली कराना आदि जैसे कुल १८ प्रकरण पंजीबद्व होकर विभिन्न न्यायालय में विचाराधीन है। इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीप सिंह तोमर के निर्देषन में थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त बदमाष असलम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर इसकी बढती हुई अपराधिक गतिविधीयों पर अंकुष लगाने तथा लोक परिषांति बनाये रखने के उद्देष्य से इसे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ निरूद्व किया गया।

No comments:

Post a Comment