Monday, May 25, 2020

अवैध शराब परिवहन करने वालों पर इंदौर पुलिस कड़ी कार्यवाही, बोलेरो गाडी में भूसे के अंदर भरकर ले जाई जा रही 60 पेटी अवैध शराब को पुलिस थाना बेटमा ने किया जप्त




इन्दौर दिनांक 25 मई 2020 - वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के चलते आम जनमानस को कोरोना के संक्रमण से बचाना पुलिस का एक नैतिक कर्तव्य हो गया है | आमजन को संक्रमण से बचाने हेतु पुलिस द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही असामाजिक तत्वों पर सूक्ष्म निगाह रख कर उन पर सतत कार्यवाही करना भी पुलिस के लिए आवश्यक है | इसी अनुक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा जिले की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए , जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा सरहदी थानों पर प्रभावी चेकिंग व्यवस्था लागू की गई
       इसी अनुक्रम में आज दिनांक को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी एक बोलेरो पिकअप वाहन में भूसे के अंदर शराब भरकर धार से इंदौर ले जाई जावेगी, जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं एसडीओपी देपालपुर श्री संजय चतुर्वेदी को सूचना की तस्दीक हेतु निर्देशित किया गया | नाकाबंदी के दौरान थाना बेटमा के सहायक उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह गौर एवं आरक्षक 3901 मुकेश द्वारा एक बोलेरो पिकअप वाहन नंबर MP 19 GA 3254 को रोका गया व तलाशी लेते उक्त पिकअप वाहन में भूसे के अंदर 44 पेटी देसी दुबारा शराब व 16 पेटी देसी मसाला शराब कुल 60 पेटी शराब कीमती 2,56,000/- रुपए कि जप्त कर बोलेरो वाहन को जप्त किया गया व आरोपी राहुल पिता भुवानसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम बनेड़िया थाना सादलपुर जिला धार तथा आरोपी गणेश पिता छोटेलाल उम्र 21 साल निवासी  सागौर जिला धार को गिरफ्तार किया गया | पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा उक्त दोनों अधिकारी/कर्मचारियों को 500/- 500/- रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है |




No comments:

Post a Comment