Monday, May 25, 2020

इस चुनौतीपूर्ण समय में पुलिस व जनता के सहयोग के लिये आगे आ रहे है समाजजन · कोरोना योद्धाओं को गर्मी से बचाव हेतु MAAC एकेडेमी ने वितरित किया Butter Milk


·        

इन्दौर दिनांक 25 मई 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।

       पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए, माया ऐकैडेमी ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (MAAC) की ओर से श्रीमती रचना जौहरी एवं श्री अभिषेक सिसोदिया द्वारा आज विजय नगर थाने पर पुलिसकर्मियों व रक्षा समिति सदस्यों को ड्यूटी के दौरान गर्मी से बचाव हेतु अमूल बटर मिल्क के 10 पैकेट्स, सीएसपी विजय नगर व टीआई विजय नगर को भेंट किये गये। इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक फायर सर्विसेस इंदौर सुश्री अंजना तिवारी भी उपस्थित थी, जिंहोंनें MAAC द्वारा संवेदनशीलता के साथ किये जा रहे इस कार्य की सराहना की गयी।

       इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का हार्दिक स्वागत करती है।




No comments:

Post a Comment