Wednesday, May 4, 2011

अवैध शराब/भांग बेचते हुए ०८आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ मई २०११- पुलिस थाना सदर बाजार  द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को ७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कांताबाई पति हुकुमचंद (५०)नि.९४ नार्थ कमाठीपुरा तथा शंकर पिता किषोर गौड (२७)नि. ५८ अहिल्या पल्टन को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल १५०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर  द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १४.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आनन्द नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले संजय पिता बद्रीलाल (३५)नि. भीमनगर झोपड पट्टी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना बडगोंदा  द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले किषोर पिता गेंदालाल (३४)नि. ग्राम कोदरिया को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत दो अलग- अलग जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जीवन पिता सिद्धुनाथ (५७)नि.महु गांव सुमन कालोनी तथा रघुनाथ पिता छोगालाल परमार (४५)नि. ग्राम बोरखेडी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ८०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब तथा ५ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना खुडैल  द्वारा कल दिनांक ०३ मई २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिवडाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले शोभाराम पिता शंकरलाल नि. ग्राम पिवडाय को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment