·
·
आरोपियों के कब्जे
से एक तलवार, 04 चाकू एवं 03
मौबाईल जप्त।
·
आरोपीगण है शातिर
बदमाश, जो पूर्व में भी लूटपाट की घटनाओं में रहे हैं संलिप्त
इंदौर- 11 सितंबर 2019- शहर में अपराध नियंत्रण एवं आगामी त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इंदौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा असामाजिक तत्वों एवं गुंडों बदमाशों के
विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है । इसी तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री युसूफ कुरैशी के दिशा निर्देशन में एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-3 श्री प्रशान्त चौबै एवं नगर पुलिस
अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर पुलिस ने
बीती रात डकैती की योजना बना रहे 05 सक्रिय बदमाशों को रंगे हाथों पकडने
में सफलता प्राप्त की है ।
कल दिनांक 10/09/19 की देर रात्रि में हीरानगर पुलिस को क्षैत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से
यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हथियारबंद बदमाश आई टी आई ग्राउंड सुनसान स्थान पर
बैठकर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस दल द्वारा तुरंत
मौके पर पहुंचकर दबिश दी व मौके पर ही वारदात की योजना बनाने में मशगूल पांच
आरोपियों 1- नितिन पिता रमेश सुनहरे उम्र 19साल नि 39/2 अर्जुन गौहर नगर
परदेशीपुरा इंदौर 2- विक्की पिता बाबूलाल सुर्यवंशी उम्र 21 साल नि अर्जुन गौहर
नगर परदेशीपुरा इंदौर 3- अशुंल पिता रामनरेश कश्यप उम्र 18 साल नि 15/2 अर्जुन गौहर नगर
परदेशीपुरा इंदौर 4- प्रियांशु पिता सुनिल भाटी उम्र 20 साल नि 36/2 गणेश नगर इंदौर तथा
एक नाबालिक किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया । पकडे गये बदमाशों से एक तलवार,04 चाकू व 03 मौबाईल फोन जप्त
हुए है। जप्त किये गये मौबाईल फोन बदमाशों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से लूटे
हुये होने की आशंका है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपियों के विरूद्ध
अप क्र 631/19 धारा 399 402 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पकडे गये सभी आरोपी
आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी लूट जैसी वारदातों में शामिल रहे हैं व उक्त
आरोपियो पर शहर के विभिन्न थानों में लूट व चोरी के अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंद्ध में भी गहन पूछताछ की जा रही
है जिसमें अन्य अपराधों के खुलासा होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही मे
उनि जगदीश मलविय, प्र आर पंकज सिंह,
आर महेंद्र, आज अजित, आर सुनिल, मोबाइल चालक अनिल
की सरहनीय भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरा
नगर के उप निरीक्षक जगदीश मालवीय प्रआर 1182 पंकज सिंह आर. 2036 महेंद्र, आर. 1938 अजीत, आर. 719 सुनील तथा आर.
चालक 1042 अनिल की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment