इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10
सितंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 सितंबर 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 47
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
03
आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 10
सितंबर 2019 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 38
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामनें रेल्वे कालोनी से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, राज वर्मा,
हिमांशु
सिंधे, आशीष पाल, गोलु पाल और आकाश देवडे, सुनील घावरी,
संतोष
मालविय, संतोष मालविय, सोनू राव, रोहित चावरे,
अरूण
कोटियानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड बिजली के खंबें के
पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गोविंद नगर
खारचा कम्युनिटी हाल के सामनें निवासी हरिस पिता ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस
द्वाराइसके कब्जे से 2000 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रोड तरफ बंद पडी ईश्वर अलाय फैक्ट्री
के सामनें और टिगरिया बादशाह रोड रेल्वे फाटक के पास से अवैध शराब बेचतें हुए
मिलें, 40 कुम्हारखेडी निवासी विशाल पिता अशोक पाल और 02 शिवकंठ नगर
निवासी राहुल पिता तेजराम और भरत तोल कांटा के सामनें निवासी हरिओम पिता दुलेसिंह
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर एम व्हाय एच हॉस्पीटल के सामनें और पुजा डेयरी जावरा
कंपाउंड आम रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुएमिलें, कलाली मोहल्ला
निवासी रजत और 636 आजाद नगर निवासी रोहित उर्फ सोनु और कलाली
मोहल्ला छावनी निवासी देवेश उर्फ चिंटु और राहुल उर्फ मंजरा को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 15.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधा कृष्ण मंदिर के सामनें पंचम
की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 229
अमर टेकरी निवासी राहुल उर्फ टुंडा पिता तेजराम सरदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 17.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाईन शॉप के सामनें निपानिया
चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 525
गुलाब बाग कालोनी निवासी आकाश पिता अर्जुन खरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 सितंबर 2019 को 01.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति के पास सुभाष मार्ग इन्दौर
से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 19/4 जूना रिसाला
निवासी अरूण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment