Wednesday, November 18, 2015

मारपीट कर रूपयें लूटने वाले, तीनों आरोपी चंद घंटो में पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 17/18-11-15 की दरम्यानी रात्रि मे फरियादी राकेश पिता भूपतराम निवासी 21 वीरसावरकर नगर जिला इन्दौर व्दारा थाने में रिपोर्ट की कि मै उपरोक्त पते पर रहता हूं लोहामंडी में हम्माली करता हूँ। आज रात करीब 01.00 बजे हम्माली करके मैं अपने घर जा रहा था, तो रास्ते में प्रीतमदास सभागृह वाली 07 नम्बर गली में पहुंचा तो फरियादी को हितेश, मिट्‌ठू व रवि खत्री ने रोककर बोला कि तेरे पास कितने पैसे है तो फरियादी ने बोला कि मेरे पास 100 रुपये है और उससे मुझे खाना खाना है। इस पर हितेश ने फरियादी से 100 रुपये छीन लिये व मिट्‌ठू ने फरियादी के हाथ पकड लिये तथा रवि खत्री ने फरियादी की पेन्ट की जेब में रखे 2000 रुपये जबरदस्ती निकाल लिये। फरियादी ने इसका विरोध किया तो हितेश ने फरियादी के बांये गाल पर किसी धारदार चीज से मारा, जिससे कान से मुंह तक करीबन 4 इंच लम्बा घाव हो गया है व खून निकलने लगा और जब मै भागने लगा तब मुझे हितेश ने डन्डे से पैरो में मारा।फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर व्दारा तत्काल रात्रि मे ही अपराध क्रं 601/2015 धारा 394,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
        घटना को गंभीरता से लेत हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधिक्षक पश्चिम श्री कल्याण चक्रवर्ती, अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व मे आरोपी की धरपकड के लिये पुलिस टीम बनाकर रात्रि मे ही आरोपी की धरपकड हेतू उनके घरो पर दबिश दी गई, तो आरोपीगण अपने-अपने घरो से गायब होना पाये गये। पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियो की तलाश की जाकर घटना के आरोपी 1. हितेश पिता नरेश निवासी शिवधाम कालोनी इन्दौर 2. हितेष उर्फ मिट्‌ठू पिता राजेश निवासी 65/2 बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर तथा 3. रवि खत्री पिता कुंदनलाल खत्री निवासी 45-बी इंदिरा गांधी नगर इन्दौर को गिरफतार किया जाकर लूटे गये रूपये जप्त किये गये। आरोपी हितेश के विरूद्ध पूर्व मे पुराना आपराधिक रिकार्ड भी पाया गया है।पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए, चंद घंटो में ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।

            इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में उनि के.एन.पाण्डेय, उनि महेश कुमार दुबे, उनि आर.एस. राजपूत, सउनि टी. इक्का, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर. राहुल तथा आर. नीरज का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।






No comments:

Post a Comment