Wednesday, November 18, 2015

वाहन चोर गैंग के पांच आरोपी, पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार, आरोपियों के पास से चोरी की पांच मोटर सायकलें बरामद


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने हुए, अपराधियों की पतारसी कर उन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा वाहन चोर गैंग के पांच आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            पुलिस थाना खजराना की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत दो संदिग्ध लड़के गाड़ी चुराने की फिराक में घूम रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर, दोनों संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ व जांच की तो उक्त मोटर सायकल चोरी की निकली। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होने बताया कि वे और उनके अन्य साथी मोटर सायकलें चुराते है और ग्राहक ढूढकर उन्हे सस्ते दामों में बेच देते है। इन्होने अपने व साथियोंके नाम 1. सोनू उर्फ अल्ताफ पिता सिकंदर पठान (19) निवासी गोया रोड़ खजराना, 2. असलम उर्फ मच्छी पिता भय्‌यू शेख (19) निवासी बड़ला खजराना, 3. रईस पिता शफी मोहम्मद (20) निवासी तंजीम नगर खजराना, 4. सद्‌दाम पिता रशीद खान (23) निवासी तंजीम नगर खजराना तथा 5. गुलरेज पिता कय्‌यूम खान (21) निवासी तंजीम नगर खजराना बताया। आरोपीगण मस्जिदों, शराब की दुकानों, सब्जी मार्केट आदि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में से बड़े शातिर तरीके से मोटर सायकल चुराकर, उसे अन्य स्थान पर पार्किंग में रखकर, मौका पाकर उठाकर ले जाते थे व ग्राहक की तलाश कर, उसे बेच देते थे।
            पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों के कब्जे से पांच मोटर सायकलें बरामद की गई है, जिसमें से चार पुलिस थाना खजराना क्षेत्र से तथा एक थाना विजय नगर क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्‌तार को किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य साथियों एवं प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

            उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री अरविंद सिंह तोमर एवं उनकी टीमकी सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment