Wednesday, November 18, 2015

प्रापर्टी ब्रोकर व उसके दोनों साथी अवैध हथियारों सहित गिरफ्‌तार, तीनों आरोपियों से एक देशी पिस्टल, दो कट्‌टे व 14 जिंदा कारतूस एवं चार चाकू बरामद, ब्रोकर ने प्रापर्टी के विवाद निपटाने के लिये, बाउन्सरों के रूप में रखा था दो हथियारबंद साथियों को


इन्दौर-दिनांक 18 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में अपराधों एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे बदमाशों की गिरफ्‌तारी के लिये, अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
            इस दौरान पुलिस थाना द्वारिकापुरी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत बूजर बीयर बार से वाहन क्रं एमपी/09/सीक्यू/5221 टाटा जेस्ट कार में कुछ संदिग्ध बदमाश, हथियारों से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने कीफिराक में कहीं जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार तथा थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मौके पर जाकर, बूजर बीयर बार की पार्किंग की घेराबंदी कर उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से हथियारों से लैस तीन बदमाशों को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों में उक्त वाहन चालक/मालिक अमजद खान पिता हकीम खान (25) निवासी 213 ग्रीनपार्क कालोनी धार रोड़ इन्दौर के कब्जे से 32 बोर की एक देशी पिस्टल व 9 जिंदा कारतूस तथा वाहन में पीछे बैठे विजय ठाकुर उर्फ संतोष पिता भगवानप्रसाद सिंह राजपूत (24) निवासी 126 गोविंद कालोनी थाना बाणगंगा इन्दौर के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्‌टा व 3 जिंदा कारतूस एवं नीरज कुमार पिता दशरथमल अहिरवार (23) निवासी 16 लटूरबाग कालोनी, टिगरिया बादशाह मेनरोड़ थाना बाणगंगा इन्दौर के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्‌टा व 2 जिंदा कारतूस तथा वाहन में एकबैग में रखे चार चाकू व तीन बेसबॉल के बल्ले बरादम कियें गये।
         आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अमजद खान, मैक रियलटी इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड नाम की प्रापर्टी बुकिंग कंपनी, बीसीएम. सिटी नवलखा इंदौर में चलाता है। प्रापर्टी में खरीदी-बिक्री के विवादो से निपटने के लिये उसने अपने साथ, विजय व नीरज को बाउन्सर के रूप में नौकरी पर रखा था। आरोपियों का रिकार्ड प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी विजय ठाकुर पूर्व में भी थाना बाणगंगा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्‌तार हो चुका है। आरोपियान ये हथियार कहां से लाये एवं इनका क्या उपयोग करने वाले थे आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस थाना द्वारिकापुरी द्वारा तीनों आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं. 232/15 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

    उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारिकापुरी श्री राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में उनि. बी.डी. मोरे, आर. सावंत, आर. रविन्द्र तथा आर. दीपक एवं टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।





No comments:

Post a Comment