Tuesday, November 15, 2011

हातोद मे ज्वेलर्स की दुकान से चोरी गया २ लाख ५० हजार रूपये का जेवर कन्दोरा थाना हातोद द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पकडा, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ नवम्बर २०११- पुलिस अध्ीाक्षक (पष्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि हातोद कस्बे मे मार्केट मे मोहीत सोनी ज्वेलर्स की दुकान मे आये गा्रहक दिनांक १२/११/११ के ०४.०० बजे नारायण पिता भागीरथ कलोता निवासी बडा बागडदा का सोने का कदोरा वजनीय १०० ग्राम किमती २.५ लाख रूपये का उसके पास मे ही दुकान मे बैठा एक अन्य ग्राहक चोरी कर ले गया था। फरियादी नारायण की रिपोर्ट पर थाना हातोद पर अपराध क्रमाक २७१/११ धारा ३८० भादवि का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री पी.वी षुक्ल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सावेर अनिल भट्ट ने तत्काल थाना हातोद टी.आई एम.ए.सैयद को त्वरित कार्यावाही की पतारसी के निर्देष दिए। जिस पर से टी.आई सैयद ने अपनी टीम के साथ हातोद कस्बे मार्केट मे उक्त समय आये व्यक्तियों की छान बीन षुरू की एवं कई व्यक्तियो से पूछताछ की। मुखबिर से जानकारी मिलने पर कि उस समय बघान का प्रेमसिह आया था उसे खोजना षुरू किया जो की गांव से फरार मिला योजना बनाकर विभिन्न स्थानो पर घेराबंदी की गई एवं सूचना पर हातोद से पालिया रोड पर प्रेमसिंह पिता रघुनाथ (५५) निवासी बघाना को पकडा गया जिसने पूछताछ मे घटना के बारे मे अनभिज्ञ होना बताया परंतु थाना प्रभारी हातोद द्वारा सख्ती से की गई पुछताछ मे वह टुट गया एवं अपराध करना स्वीकार किया । टी.आई हातोद एम.ए. सैयद व सहायक उपनिरक्षक नरेष तिवारी, प्रधान आरक्षक अन्थ्रेस एक्का, आरक्षक श्रीकिषन, रामचरण की टीम ने आरोपी की निषादेही पर बघाना मे प्रेमसिंह के खेत मे गाढ कर छिपाया हुआ सोने का कदोरा वजनी १०० ग्राम बरामद कर लिया। आरोपी को गिरपतार कर अन्य प्रकरण मे पुछताछ की जा रही है इससे अभी और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment