Wednesday, November 16, 2011

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ नवम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बिकापुरी इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कैलाष, जितेन्द्र, रवि, सतीष, धीरज तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७ हजार ९५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को १८.२० बजे खातीपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनीराम तथा गंगाराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को १६.०० बजे बाबूलाल नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले षिवप्रसाद, दीपसिंह, सतनाम तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०११ को १२.३० बजे कड़ावघाट इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नंदानगर इंदौर निवासी कैलाष पिता गोकुलदास (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment