Saturday, March 3, 2012

मेरिज गार्डनों में चोरी करने व करवाने वाला अंतरराज्यीय सांसी गिरोह गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012-  इंदौर शहर में शादी के दौरान मेरिज गार्डनों में बढ़ती चोरी को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साईं मनोहर ने क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक जितेंन्द्र सिंह को चोरी नियंत्रित करने के निर्देद्गा दिये इस पर टी.आई. जयंत सिंह राठौर की टीम को लगाया गया। टीम द्वारा भंवरकुआ क्षेत्र में गार्डनों पर नजर रखी गई, मुखबिर की सूचना पर देवेन्द्र पिता विजेन्द्र सांसी (19) निवासी ग्राम कड़िया तहसील व थाना पचोर जिला राजगढ़ मप्र. एवं बसन्त उर्फ शक्ती मानसिंह (19) निवासी ग्राम कड़िया तहसील व थाना पचोर जिला राजगढ़ मप्र. को पकड़ा गया। पूछतांछ पर दोनों ने भंवरकुआ, राजेन्द्र नगर एवं विजय नगर इंदौर में तथा गुड़गांव हरियाणा में तीन वारदातें एवं एक वारदात दिल्ली के मेरिज गार्डन में करना कबूल किया तथा इनसे चोरी किये गये 23 हजार नगदी जप्त किये गये। ये लोग इंदौर के होटलों मे कमरे लेकर रहते थे तथा  गार्डनों की रेकीकर शादी पर्टियों में बच्चों से एवं स्वयं वारदातें करना बताया। पूछतांछ जारी है तथा कई वारदातों मिलने की संभावना हैं। उपरोक्त टीम में सउनि विजेन्द्र जाट, भारत सिंह, प्रआर. नाथूराम दुबे, रामअवतार दीक्षित, अनिल सिलावट एवं आरक्षक श्याम पटेल, रमेद्गा, अवधेद्गा, चंदर, रणवीर,  देवेन्द्र, धमेन्द्र, जितेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment