Saturday, March 3, 2012

“USE OF IT IN POLICE WORK” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012- म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट, गृहमंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से “USE OF IT IN POLICE WORK” पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल रेडिशन में दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2012 को किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्‌घाटन ए.डी.जे. ट्रेनिंग श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा, विशेष अतिथि श्री राज कनोजिया ए.डी.जे. पद्गिचम बंगाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक (अग्निशमन) श्री अशोक दोहरे द्वारा प्रतिभागियों को साइबर क्राइम एवं इंटरनेट से जुड़े कई पहलुओं से अवगत कराया गया।
        दूसरे सत्र में श्री पी. कृष्णा शास्त्री फोरेन्सिक एक्सपर्ट, केन्द्रीय फारेन्सिक प्रयोगशाला (CFSL) हैदराबाद द्वारा कम्प्यूटर एवं इंटरनेट से जुड़े अपराधों में साक्ष्य संकलन तथा इसमें नवीनतम तकनीको के प्रयोग के बारे में व्याखयान दिया गया। ज्ञातव्य है कि कार्यशाला में लगभग 2 दर्जन आई.पी.एस. अधिकारी एवं लगभग 75 उपपुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकस्तर के अधिकारियों के अतिरिक्त माननीय न्यायाधीशगण, सेना के अधिकारी व दूरसंचाार कंपनियों से जुड़े अधिकारियों ने भी भाग लिया।
        कार्यक्रम में स्वागत भाषण पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शकर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ए.आई.जी. टे्रनिंग श्री विनीत कपूर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन डी.एस.पी. क्राइम ब्रांच श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment