Saturday, March 3, 2012

अवैध हथियार रखने व बेचने वाले आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 मार्च 2012-  इंदौर शहर में होली व रंगपंचमी के त्योहार पर शांती व्यवस्था बनाये रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. साईं मनोहर ने क्राइम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय व उपपुलिस अधीक्षक श्री जितेंन्द्र सिंह को निर्देद्गा दिये इस पर उपनिरीक्षक  महेन्द्र सिंह परमार की टीम को लगाया गया। टीम द्वारा शहर में बदमाद्गाों पर नजर रखी गई। मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा थाना क्षेत्र का विनोद पिता बालूजी अखण्ड (25) निवासी ग्राम वारोली इंदौर तथा राजेद्गा पिता नब्बू अजमेरा (24) निवासी सदर  को गिरफ्तार कर तलाद्गाी लेने पर इनके कब्जे से 02 पिस्टल, दो कारतूस एवं 315 बोर का देद्गाी कट्‌टा मिला। आरोपी विनोद पूर्व में भी अवैध हथियार रखने के मामले में भी गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त टीम प्र.आर. नरेन्द्र सिह आरक्षक भगवान सिंह, जितेन्द्र परमार, मनीष तिवारी, राजेद्गा पाटिल, रामप्रकाद्गा बाजेपेयी, संतोष सेंगर तथा अशोक दांगी का सराहनीय योगदान रहा। उक्तअरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment