Tuesday, October 2, 2018

अवैध मादक औषधी (अल्प्राजोलम) सहित एक आरोपी गिरफ्तार । · आरोपी अपने शौक व नशे की लत को पूरा करने के लिये बेचता था नशीली दवाईयां ।


·        
इंदौर- 02 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी व इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच एवं थाना-बाणगंगा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना बाणगंगा क्षेत्र से आरोपी करण पिता टीनू भाट उम्र 22 वर्ष निवासी-22 महेश गार्ड लाईन इन्दौर को पकडा। आरोपी से प्रतिबंधित नशीली गोलियों (अल्प्राजोलम) के कुल 28 पत्ते जप्त किये। उक्त आरोपी आदतन अपराधी होकर, पूर्व में भी यह थाना-मल्हारगंज तथाबाणगंगा में गिरफ्तार हो चुका है ।
आरोपी करण पिता टीनू भाट से पूछतांछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है वह इन्दौर में अपने दादा-दादी के यहा आता है । आरोपी पिछले 02 वर्षों से अल्प्रजोलम नामक स्वापक औषधी बेच रहा है। आरोपी अपने नशे, शौक को पूरा करने व मोटर साईकिल खरीदने के लिये नशीली दवाईयों को बेचता है। आरोपी थाना-बाणगंगा क्षेत्र मे रह रहा था और शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीली दवाईयां बेच रहा था। आरोपी कहां-कहां से दवाईयां लाता है और किस-किस को बेचता है इस संबंध में पूछतांछ की जा रही है। उक्त आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना-बाणगंगा के सुपुर्द किया गया, जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर  अपराध क्रमांक-1057/18 धारा-8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

No comments:

Post a Comment