Tuesday, October 2, 2018

टाटा मैजिक व ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले 2 शातिर वाहन चोर अपने 3 नाबालिक साथियों सहित पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो टाटा मैजिक व एक ऑटो रिक्शा बरामद



इंदौर- 02 अक्टूबर 2018- शहर में वाहन चोरियों की रोकथाम हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इस दिशा में प्रभावी  कार्यवाही हेतु  दिशा निर्देश दिए गए। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा चोरी गई दो टाटा मैजिक व एक ऑटो रिक्शा के साथ 2 वाहन चोरों को उनके 3 अपचारी बालक साथियों सहित  गिरफ्त में लिया गया है।

दिनांक 2 सितंबर 2018 को फरियादी सईद पिता अब्दुल गनी निवासी नाहरशाह नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की उसकी मैजिक क्रमांक एमपी 09 टी 4893 की कोई अज्ञात बदमाश नाहरशाह नगर से रखे स्थान से चुरा कर ले गया है, जिस पर से अपराध 800/18 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह दिनांक 18 सितंबर 2018 को फरियादी मोहम्मद कल्लू खान पिता जाफर खान निवासी अशरफी नगर खजराना द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की उसकी टाटा मैजिक नंबर एम.पी.-09/टीए-9284 कोई अज्ञात बदमाश बंगाली मैदान से चुराकर ले गया है जिस पर अप. 846/18 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया।साथ ही दिनांक 27 सितंबर 2018 को फरियादी इमरान पिता मुन्ना का निवासी संजीव नगर खजराना इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट करने पर की कोई अज्ञात बदमाश उसका ऑटो रिक्शा पैसेंजर क्रमांक एमपी-09/आर-4510 को कोई चुरा कर ले गया है, जिस पर अपराध क्रमांक 872/18 धारा 379 भादवि  का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस थाना खजराना की टीम उक्त वाहन चोरियों के आरोपियों की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, हर संभव प्रयास कर रही थी। इसी दौरान दिनांक 30 सितंबर 2018 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चोरी गया आटो क्रमांक एमपी-09/आर-4510, मयूर हॉस्पिटल के पास खाली ग्राउंड में लेकर दो लड़के व अन्य खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर घेराबंदी कर आरोपी-
 1.सद्दाम पिता फारूक उम्र 22 साल निवासी अशर्फी नगर खजराना इंदौर
2.मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद जाकिर अंसारी उम्र 22 साल निवासी रोशन नगर खजराना इंदौर व  इनके 3 नाबालिक साथियों को पकड़ा। आरोपियों कोथाना लाकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा पहले तो आनाकानी की गई लेकिन हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त ऑटो रिक्शा चोरी का होना बताया तथा अन्य दो मैजिक भी तीनो द्वारा मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। जिनसे उक्त आटो व दोनों मैजिक वाहन विधिवत जप्त किए गए।
आरोपियों/बाल अपचारी के विरुद्ध पंजीबद्ध प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों/बाल अपचारी को सक्षम न्यायालय पेश किया गया।

        उक्त कार्रवाई में वरिष्ठ  अधिकारियों  के मार्गदर्शन में प्रभारी खजराना  प्रीतम सिंह ठाकुर,  स उ नि  तुकाराम वर्मा , प्रधान आरक्षक  मुकाम सिंह,  प्रधान आरक्षक किशोर व आरक्षक पंकज  का सराहनीय  योगदान रहा ।



No comments:

Post a Comment