Tuesday, October 2, 2018

अपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुल 18 कुख्यात बदमाशो के एक ही दिन मे जिला बदर प्रकरण तैयार कर डी.एम. इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किये गए



इन्दौर-दिनांक 01 अक्टूबर 2018- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगानें तथा कुखयात बदमाशों की धरपकडर कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा 11 एवं थाना जूनी इंदौर द्वारा 07 बदमाशों के जिलाबदर प्रकरण प्रस्तुत किये गए है।
       क्षेत्र के गुंडों, बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री के सी मालवीय के द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना प्रभारी भवंरकुआं श्री संजय शुक्ला एवं थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा अपराधियो का रिकार्ड तैयार कर जिलाबदर कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
  उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना भवंरकुआं की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के 11 बदमाशों एवं पुलिस थाना जूनी इंदौर की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के 07 बदमाशों इस प्रकार कुल 18 बदमाशों के जिलाबदर के प्रकरण एक ही दिन में तैयार करके डी.एम. इंदौर के कार्यालय में प्रस्तुत किये गये, जिन्हें डी.एम. महोदय व्दारा जिला बदर प्रकरण स्वीकार किये जाकर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment