Tuesday, October 2, 2018

ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत तार चोरी करने वाले गिरोह के 5 आरोपी, पुलिसथाना बेटमा की गिरफ्त में।


·       
·        आरोपियों के कब्जे से चोरी के एल्युमिनियम विघुत तार के 08 बण्डल कीमती 1,50,000 रू. जप्त।

इन्दौर-दिनांक 02 अक्टूबर 2018- इन्दौर जिले में चोरी/नकबजनी व लूट आदि की घटनाओं पर नियत्रंण तथा इन वारदातों में संलिप्त आरोपियों की पतारसी कर, उनकी  गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायाणचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधिक्षक मंहू श्री नागेन्द्र सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के. राय नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बेटमा द्वारा विघुत तार की चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपियों को मय चोरी के 8 तारों के बण्डल के साथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बेटमा पर दिनांक 01.10.18 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अटावदा, रंगवासा, छोटा बेटमा, दौलताबाद आदि ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत मण्डल के तार चोरी करने वाले गिरोह के चोर, मारूति वैन क्रं एमपी-09/बीए-9832 में चोरी के तार भरकर, ग्राम रंगवासा से बेटमा होकर पीथमपुर तरफबेचने के लिये जा रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बेटमा द्वारा तत्काल टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु देपालपुर रोड़ कस्बा बेटमा रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी कर विघुत तार गिरोह के पांच सदस्यों 1. राधेश्याम ढोली, 2. भीमसिंह जाट, 3. राजकुमार गारी, 4. अनिल ढोली तथा 5. बंटी ढोली को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से एल्युमिनियम तार के 08 बण्डल, लगभग कीमती 1,50,000 रूपयें के जप्त किये गये।  पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मान. न्यायालय में पेश कर आरोपियों का पीआर लिया गया। पी.आर. अवधि में आरोपियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों व तार चोरी आदि की अन्य वारदातों के बारें में पूछाताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया, उनि बिहारी सावले, पीएसआई रोशनी जैन, सउनि सत्यराम सिंह आरौलिया, सउनि गुजरा बारिया, प्रआर. 2562 मोहन, प्रआर. 344 श्रवणसिह, आर.3287 शिवा तथा सैनिक 61 मधुसूदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment