इन्दौर-दिनांक
02 अक्टूबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
01 अक्टूबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 55 आरोपियों तथा पश्चिम क्षेत्र
में 112 आरोपियों, इस प्रकार कुल 167 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 22
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 22 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08 गैर जमानती,
10 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 08 गैर जमानती, 10
गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अक्टूबर 2018-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर निपानिया गांव बिजली के खंबे के पास और पिनेकल ड्रीम
सिटी के पास खाली प्लाट पिपलिया कुमार से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, पकंज पिता प्रकाश सुर्यवंशी, नंदकिशोर
पिता लालचंद्र कुम्हारे, प्रमोद पिता प्रहलाद सुर्यवंशी,
राजेश
पिता ओमकार लाल, संतोष पिता बाबूलाल सुर्यवंशी, कैलाश
पिता नारायण मराठा और आनंद पितादेवीलाल, विशाल पिता बबन जामदार, दीपक
पिता अशोक तावडे, अतुल पिता अशोक, मुन्नालाल पिता
तेजराव जाटव, विनोद पिता बालकिशन नंदवाल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 22900 रू नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 01.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम
आर 10 चौराहा गुमटी के पीछे बिजली के उजालें में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, बबलू पिता रामदास कुशवाह, किशन
पिता धन्नालाल जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 22.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव विलास पैलेस कौटिल्य क्लासेस
के सामनें राजवाडा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 37 इंदिरा नगर
इंदौर निवासी संदीप पिता जगदीश हरियाणी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
सेअवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु
लोहा मंडी गुमटी के पास देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 376
ई एस 4 स्कीम न 78 इंदौर निवासी शुभम पिता गोविंद बोराडे को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 22.00 बजें, परदेशीपुरा कालोनी गली न 11 बिजली के
खंबें के पास सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 100/6
परदेशीपुरा इंदौर निवासी ऋषभ उर्फ चानू पिता स्व मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
38 आदतन व 32
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 38 आदतन व 32 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10 गैर जमानती,
14 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 अक्टूबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 10 गैर जमानती, 14
गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा
कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 16.35 बजे, स्कुल के पीछे करोदिया से ताश पत्तों
के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजीक पिता
अब्दुल शंकुर और हरिराम पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तेंबरामद कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 15.00 बजे, फुल मंडी चौराहें के पास से सट्टे की
गतिविधियो मे लिप्त मिलें, मिल्लत नगर रावजी बाजार निवासी रफीक
पिता इब्राहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 650 रूपयें नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना
अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, सुदामा नगर झोपड पट्टी इंदौर निवासी दिनेश पिता मोतीलाल को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 20.10 बजें, सुलभ शौचालय के पास पंचशील नगर इंदौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 316 बी पंचशील नगर इंदौर निवासी कुंदन
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक
01 अक्टूबर 2018 को रेती मंडी रेल्वे क्रांसिंग के पास और हरिजन मोहल्ला मकान न
625 बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, दिग्विजय मल्टी
ब्लाक के 4/76 अहिरखेडी हवाबंगला निवासी संजय पिता खेमराज और 625 बिजलपुर निवासी
तुलसीबाई पति संतोष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 19.10 बजें, पुराना डिपो के पास जिंसी हाट मैदान से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2/3 पिंटु यादव के मकान के पास शकंरगंज
जिंसी मल्हारगंज निवासी दीपक पिता तुलसीराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 13.30 बजे, महुनाका चौराहा इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्रमिक कालोनी राऊ इंदौर निवासी विशाल
वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 17.30 बजें, सुरतीपुरा सरकारी स्कुल के पास से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, सुरतीपुरा निवासी दुर्गेश पिता
रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 16.35 बजें, शमशान घाट के पास भाटखेडी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भाटखेडी इंदौर निवासी हरिदास
पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर
2018 को 19.30 बजें, ग्राम आगरा से अहीरखेडी के रोड से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आगरा निवासी चदंर पिता मुलचंद्र
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 अक्टूबर 2018- पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 01 अक्टूबर 2018 को 14.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर चौराहा हनुमान
मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकरघूमतें हुए मिलें, 155 राहुल गांधी
नगर निवासी संतोष पिता ताराचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 18.15 बजें, गणेश मंदिर के सामनें अर्जुन नगर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 51/3 अर्जुनसिंह नगर जूना रिसाला इंदौर
निवासी सुभाष पिता सीताराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
संत्तुर जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सी23 दिग्विजय
मल्टी हवाबंगला अहीरखेडी इंदौर निवासी विक्की पिता सूपडा जाधव और 49 अहीरखेडी
मल्टी थाना द्वारकापुरी निवासी राजेश पिता गोपाल मोहरें और म न 1901 जें ब्लाक
आजादपुर जांहगीरपुरी दिल्ली निवासी मो अरमान पिता मो यूसूफ खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01
अक्टूबर 2018 को 12.20 बजें, गायकवाड चौराहा आम रोड से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, गायकवाडइंदौर निवासी नरेंद्र पिता देवराज पटेल
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment