Tuesday, October 2, 2018

अपहरण का फरार आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया की गिरफ्त में।




इंदौर- 01 अक्टूबर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियो को वारंटो को लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे बदमाशो पर नकेल के निर्देश दिए गए है। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के व्दारा गंभीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कनाडिया श्री अनिल सिंह चौहान को समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
जिस पर पुलिस व्दारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना कनाडिया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना कनाडिया का स्थाई फरारी वारंटी अंकित पिता कैलाश चौधरी निवासी बगडी जिला धार बिचौली मर्दाना चौराहे पर घुम रहा है ।  जिसे थाना कनाडिया पुलिस व्दारा आरोपी अंकित को घेराबंदी कर पकडा । जिसे माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा ।
  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 02/07/16 को 20/00 बजे आरोपीयो व्दारा धर्मेन्द्र नाई कि दुकान संचार नगर से पंकज को उस्तरा अडाकर जबरन उठाकर मारपीट कर व जान से मारने कि धमकी देकर कार से अपहरण कर ले गये थे । जिस पर आरोपीयो के विरुद्ध थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 288/18 धारा 365,323,506,34 भादवि का दिनांक 02/0716 को पंजीबद्ध कर आरोपी (1)विश्वास (2) गोपाल (3)सत्यजीत (4) पंकज (5)संभु (6) बंटी (7)तोताराम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया तथा आरोपी अंकित के विरुद्ध धारा 299 जाफौ मे दिनांक 28/12/16 को फरारी मे चालान क्रमांक 288/16 कता किया गया था । जिस माननीय न्यायालय व्दारा ST NO. 490/17 का स्थाई फरारी वारंट जारी किया गया था ।
  उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री अनिल सिंह चौहान व उनकी टीम सउनि नितिन भालेराव, सउनि सुनील रेकवार, आर. 3577 विनोद यादव, आर. 567 जिशान एहमद की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment