इन्दौर-दिनांक
01 अक्टूबर 2018- शहर में अपराध एवं अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु,
उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रकरणों में फरार
अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही के लिये
इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए,
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा 15 साल से फरार आरोपी को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त
की।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस
थाना लसुडिया की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में लंबित प्रकरण में फरार चल रहे
आरोपियों की पतारसी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
15 साल से फरार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ गुड्डू पिता देवीसिहं बंजारा नि.
बजरंग नगर काकंड लसुडिया इन्दौर हाल दादाजी वार्ड संजयनगर खण्डवा को तेजाजी नगर
खंडवा रोड ब्रीचइन्दौर के पास से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार
करनें पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुलिस टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई
है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री
संतोष दुधी, सउऩि. राकेश चौहान, आर. धीरेन्द्र
राठौर, आर. अंकुश दांगी का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment