इन्दौर-दिनांक
09 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध
नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से, राज्य
स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही
है। इसी तारतम्य में कल दिनांक 08.01.18 को शाम के समय बीच डायल-100
भोपाल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर
क्षेत्रान्तर्गत लाल मल्टी हुक्माखेड़ी में एक महिला कुछ परेशानी के कारण आत्महत्या
करने का प्रयास कर रही है।
उक्त सूचना पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की
एफआरवी-28 के पायलट हेमंत शर्मा व उसमें उपस्थ्ति सउनि गोपालदास गंगराड़े तथा
आर. यशवंत गेहलोत तत्काल मौके पर पहुंचे तो वहां पर गेट बंद मिला, जिसे
स्थानीय लोगों की मदद से तोड़कर खुलवाया गया तो, उसमें एक महिला
फांसी पर लटकी मिलीं, जिसे एफआरवी की टीम द्वारा नीचे उतरवाया गया।
उक्त महिला की सांसे चल रही थी, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया
गया, जो वर्तमान में जीवित है, जिसका ईलाज चल रहा है। महिला द्वारा
फांसी लगाकर,आत्महत्या के प्रयास करने के कारणों की जांच
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वार प्रकरण कायम कर की जा रही है। इस प्रकार पुलिस
द्वारा सक्रियता व त्वरित कार्यवाही के कारण, अपनी जीवनलीला
समाप्त करने का प्रयास कर रही एक महिला की जान बचाने में सफलता प्राप्त हुई है।
No comments:
Post a Comment