Tuesday, February 9, 2010

इंदौर शहर में न्यायालय एवं यातायात व्दारा चलाये गये संयुक्त अभियान में एम.व्ही.एक्ट के अन्तर्गत ४६ वाहनों से ४५,३०० वसूले गये

इंदौर/९-फरवरी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.निवासराव के निर्देषन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अषोक शर्मा के नेतृत्व में विषेष न्यायिक दण्डाधिकारी श्री विवके सक्सेना एवं न्यायिक दण्डाधिकारी कुमारी अनिता शर्मा के संयुक्त अभियान में उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय.श्री हरिसिंह रधुवंषी एवं श्री एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर पलासिया चौराहे पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा कुल ४६  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४५,३००रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए  यातायात डी.एस.पी.श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया आज भी सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री अषोक शर्मा साहब की उपस्थिती एवं उनके मार्गदर्षन में संचालित की गयी है । इस कार्यवाही में सर्वाधिक ३७-चालान कार वाहनों पर किये गये, ३ बस, तथा ६ मोटर सायकल कुल ४६ वाहनों पर कार्यवाही की गयी,इसमें ६ वाहनों को दस्तावेज के अभाव में जप्त करने की कार्यवाही की गयी । पलासिया चौराहे पर संचालित इस अभियान में विषेष रूप बिना नम्बर के वाहन,विधितव नम्बर न लिखे वाहन,अनाधिकृत रूप से लाल/पीली बत्ती लगे वाहन तथा रजिस्ट्रेषन शर्तो के उल्लंधन करने की स्थिती में की गयी ।

                   

No comments:

Post a Comment