Thursday, July 11, 2013

फरार अर्न्तराज्यीय चार पहिया वाहन चोर पकडाये

इन्दौर -दिनांक 11 जुलाई 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को फरार चार पहिया वाहन चोरों को पकडने के लिये निर्देशित किया था। इस पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक केशव सिंह कुशवाह की टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फरार वाहनचोर मो. असदउल्ला खान उर्फ नदीम पिता अब्दुल नजीब खान नि 54 पठान लेआउट त्रिमूर्ति नगर नागपुर एवं उसके साथी आबिद पिता मो अब्दुल अजीज नि सुरर्शी पार्क भिलाई इंदौर में एमआर 10 पर बाणगंगा क्षेत्र में चोरी के चार पहिया वाहन बेचने की नियत से घूम रहे है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही की घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा। पूछताछ करने कर अपने अन्य 04 साथियों में 1. शकील पिता जमील निवासी मुरादाबाद भीमनगर उ.प्र., 2. शफीक पिता जमील निवासी 26 हीरापुर जिला बदाउ उ.प्र. 3. अनीस पिता मो. इस्माईल निवासी जयताल रोड नागपुर, 4. जमील अहमद पिता निसार अहमद निवासी 725 खजराना गांव इंदौर का रहना बताया। आरोपियों से पूछताछ करने परगाडी बोलेरो यूपी-21/एएच/8866 एवं  इंडिगो यूके-04/एल/9435  उ.प्र से चुराना बताया। 
आरोपियों में असदउल्ला खान उर्फ नदीम एवं मो. आबिद पिता मो. अब्दुल अजीज पूर्व में भिलाई, नोयडा, एवं उप्र. से चारपहिया वाहल चोरी के प्रकरण में करीब एक दर्जन से अधिक मामले में न्यायालय से फरार है। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली, नोयडा, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ के चोरी के चार पहिया वाहनों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों का मुबई के बाबा गिरोह, एवं राजू उर्फ रियाज के गिरोह से संबंध है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चोरी के वाहन बोलेरो, इंडिगो के सहित थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया।
     उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के प्रआर गोविंद सिह कुशावाह, नरेन्द्र सिह गौर, आर आभाराम, भगवान सिंह, विनोद शर्मा, जितेन्द्र परमार, मनीष तिवारी, देवेन्द्र परिहार, विशाल दीक्षित का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment