Thursday, July 25, 2013

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 जुलाई 2013- पुलिस थाना भंरवकुआ द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भंवरकुआ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले चितावद कांकड इंदौर निवासी संजय पिता रामसाही (30), 179 खण्डवा रोड संत नगर इंदौर निवासी दमनजीतपिता पालसिंह (35) तथा त्रिवेणी नगर चिदावद इंदौर निवासी अन्नू पिता तोताराम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4440 रूपये कीमत की 108 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बडी ग्वालटोल इंदौर निवासी संजय पिता रमेश (35) तथा एकता नगर गली नं. 2 आजाद नगर इंदौर निवासी राकेश उर्फ पिंटू पिता रूपचन्द्र (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 09.45 बजे स्नेह नगर झोपडपट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजा उर्फ फाल्से पिता गुलाब (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 13.00 बजे संभू के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले गिट्‌टी हाउस बगीचा धार नाका महू निवासी स्वयं पिता मोहन भील (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 09.40 बजे तिरूपति नगर झोपडपट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 278 बी सेक्टर राज नगर चंदननगर निवासी संजय पिता मनीष (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 870 रूपये कीमत की 29 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
               पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2013 को 12.35 बजे जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले महावर नगर इंदौर निवासी मौसम पिता पंढरीनाथ (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी। 
                पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment