Thursday, December 13, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 57 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 57 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 दिसम्बर 2018 को 03 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय उर्फ कालु पिता रूपचंद्र, प्रदीप उर्फ गुड्‌डु पिता छोटूलाल, राकेश पिता अयोध्या प्रसाद, मुन्ना पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामदेव बाबा मंदिर के सामनें जिंसी हाट मैदान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 33/1 रामगंज जिंसीमल्हारगंज इन्दौर निवासी मो शरीफ पिता उस्मान गनी और 18/2 मल्हार इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 के 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवली मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 59 बडी ग्वालटोली इंदौर निवासी रूपेश पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 देशी क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटज प्रेसिंडेंट के सामनें बिचौली मर्दाना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 82/2 नाथ हरसिद्धि थाना रावजी बाजार इंदौर निवासी फैजल पिता मो सफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 393 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यशोदा गेट के पास तीन पुलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 29 नारायण सेट कंपाउंड परदेशीपुरा इंदौर निवासी उमेश पिता जयप्रकाश गणगौरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 15.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मदीना नगर गली न 2 शेरा बेकरी के पास इंदौर निवासी शेख साहिल पिता शेख शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment