Monday, November 11, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 30 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावीकार्यवाही करते हुए कुल 30 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को 02 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 16 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर दौलतबाग कालोनी खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शौकत, परवेज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान आईटी आई दक्ष कालेज के पास कनाडिया से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो नाजिर, अल्ताफ, जिशान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल, यशपाल, रवि, राजाराम, अंकित और रघुवीर, सुनील, रविंद्र, भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।



अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक10 नवबंर 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एफ एफ 32 स्कीम न 54 विजय नगर से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एफ एफ 32 स्कीम न 54 विजय नगर निवासी दिनेश पिता शिवनारायण मोर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment