Monday, November 11, 2019

इंदौर व उज्जैन जिले में मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल की लाईनों के तार चोरी करने वाली गैंग के 5 सदस्य, पुलिस थाना सांवेर द्वारा गिरफ्तार । ▪ आरोपियों के कब्जें से 11 लाख रूपये के विद्युत लाईन के तार एवं एक टवेरा कार जप्त।


         
इन्दौर दिनांक 11 नवबंर 2019- शहर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देंश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा दिये गये है। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्र महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री एम.एम परमार के द्वारा थाना प्रभारी सांवेर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर क्षेत्र मे हो रही घटित विधुत तार चोरी के अपराधो की रोकथाम के निर्देश दिये गये।
पुलिस थाना सांवेर क्षेत्र में विगत समय  में विद्युत मंडल की लाईनो से तार चोरी की कई घटनाएँ घटित हुई थी साथ ही आस पास के क्षैत्र चन्द्रावतीगंज सहित अन्य क्षैत्रो से भी तार चोरी की घटनाएं प्रकाश मेआई थी। थाना सांवेर में तार चोरी के कुल आठ अपराध दर्ज किये गये थे, जिनमें करीब 15 लाख रूपयें कीमत का विद्युत तार चोरी हुआ था। तार चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को लेकर किसानो को समय पर बिजली ना मिलने से खेती का काम प्रभावित हो रहा था,इस कारण से बिजली विभाग के प्रति किसानो में काफी रोष था साथ ही विद्युत विभाग को भी परेशानियो का सामना करना पड रहा था।
         पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10/11/2019 को मुखबिर की सुचना पर टवेरा क्र. एमपी 11/टी 1402 को बारहमील राजोदा में रोक कर चैक करनें पर गाडी में 04 संदिग्ध व्यक्ति बैठें थे। गाडी की तलाशी लेनें पर पीछे 250 किलो ग्राम बिजली का एल्युमिनियम का तार तथा तार कांटने की आरी आदि सामान भी मिला, जिन्हे पूछताछ के लिये थाने पर लाया गया। उक्त व्यक्तियों के नाम पता पुछनें पर इन्होने अपना नाम (1) सेठी चौहान पिता बाबुलाल चौहान जाती माली उम्र 41 साल निवासी कमल कालोनी अंकपात मार्ग उज्जैन (2) विजय उर्फ भैय्यालाल परमार जाती गुजराती बलाई  उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिलारखेड़ी उज्जैन (3) रामेश्वर उर्फ कालू पिता रघुनाथ जाती बलाई उम्र 27 साल निवासी ग्राम मागरिया उज्जैन एवं (4) संजु उर्फसंजय यादव पिता कैलाश यादव उम्र 36 साल निवासी सी. 14 सार्थक नगर उज्जैन का होना बताया। उक्त चारो से पूछताछ करनें पर थाना क्षैत्र के ग्राम नागपुर, पानोड़, टाकुन, चिमली, राजोदा, सोलसिंदा में विद्युत लाईन के तार चोरी करना कबूल किया। आरोपियों से मिले तार व आरी आदि सहित टवेरा को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियो से कडी पूछताछ पर उन्होने थाना सांवेर क्षैत्र की तार चोरी की सभी वारदातो सहित चन्दावतीगंज व उज्जैन जिले से भी तार चोरी करना बताया। थाना सांवेर क्षैत्र की वारदातो में चोरी हुआ विद्युत तार आरोपीयो के घर व तार खरीदने वाले अकील पिता इनायत हुसैन बोहरा उम्र 52 साल निवासी खाराकुआँ उज्जैन से जप्त कर लिया गया हैं। इस प्रकार आरोपियो से कुल करीब 20 क्विंटल विद्युत तार किमती करीब 11 लाख रूपये का जप्त किया जा चुका हैं, आरोपियों से आस-पास के क्षैत्र में हुई चोरीयों के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं, साथ ही अन्य थानों व उज्जैन जिले में भी आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना दी गई हैं।
तारचोर गेंग द्वारा चोरी की वारदातो में किराये की गाडी का उपयोग किया जाता था तथा मुखय आरोपी सेठीद्वारा स्वयं को बिजली विभाग का ठेकेदार बताकर आदिवासी मजदूरो को भी मजदूरी देकर वारदातो में उपयोग किया जाता रहा हैं।

 उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी श्री योगेशसिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. राखी गुर्जर, उनि मनोज कटारिया, उ नि. विश्वजितसिंह तोमर, स.उ.नि. चैनसिंह चौहान, प्रआर .472 रणवीरसिंह, म.आर.193 रोशनी शर्मा, आर. 3088 कुलदीप, आर. 3843 शुभम, आर. 3661 सुमित रजक, आर. 3637 राहुल .आर. 3293 कैलाश, आर. 3943 पंकेशसिंह आर. 3495 उमेश रघुवंशी व प्रायवेट चालक सोनू की सराहनीय भूमिका रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उपरोक्त टीम को 10 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई हैं।


No comments:

Post a Comment